Delhi News: ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में हनुमान जी का मंदिर हटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वेस्ट गौर सिटी सोसायटी के लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति हटाने को लेकर बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते प्रदर्शन किया. मामले को बढ़ता देख बिल्डर प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है.
बिल्डर पर हिंदू विरोधी होने के लगे आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिल्डर पर हिंदू विरोधी होने के आरोप लगाए है. इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने बजरंग बली को वापस लाओं के नारे भी लगाए. गौर सिटी 14 एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों अपनी सोसायटी के अंदर हनुमान जी की एक मूर्ति रखवाई थी, जिसके बाद वहां पूजा-पाठ करना शुरू कर दिया. लेकिन आज सुबह जब लोग वहां पूजा करने पहुंचे तो वहां सबकुछ साफ था. जिसको देखकर लोग भड़क उठे. धीरे-धीरे लोगों का जमावड़ा वहां लगने लगा और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
मेंटेनेंस प्रबंधन ने हटाया मंदिर
बताया जा रहा है कि गौर सिटी 14 एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले लोगों ने पार्किंग की जमीन पर कब्जा करके मंदिर को अवैध रूप से बनाया था. जिसको लेकर मेंटिनेंस विभाग द्वारा नोटिस भी दिया गया. इसके बाद भी लोगों ने वहां से मंदिर को नहीं हटाया. तो मेंटेनेंस प्रबंधन ने पार्किंग में बने अस्थायी मंदिर को हटा दिया. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. वहीं मामले को लेकर बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत का कहना है कि सोसायटी के लोगों ने पार्किंग में अवैध रूप से मंदिर बनाया था, जिसको लेकर कुछ लोगों ने मेंटेनेंस प्रबंधन से इसकी शिकायत की जिसके बाद मेंटेनेंस प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए मंदिर को वहां से हटाया.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: AAP पर फिर हमलावर हुई कांग्रेस, संदीप दीक्षित बोले- 'केजरीवाल को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं'