(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: मनीष सिसोदिया बोले- बीजेपी कर रही तिरंगा लगाने का विरोध, हम जान दे देंगे लेकिन झंडा लगाएंगे
AAP विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र के एक पार्क में RSS की शाखा लगती है जिसकी वजह से तिरंगा नहीं लगाने दिया जा रहा है.
Delhi Assembly News: दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) के विधानसभा क्षेत्र में एक पार्क में तिरंगा लगाया जाना था. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र (Malviya Nagar Assembly Constituency) से AAP के विधायक ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र के एक पार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की शाखा लगती है जिसकी वजह से तिरंगा नहीं लगाने दिया जा रहा है. उन्होंने सदन में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षद ने पार्क में तिरंगा लगाने से रोका.
सोमनाथ भारती के यह बोलते ही बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया. हंगामें के बाद मार्शल ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र महाजन को सदन से बाहर कर दिया. वहीं इसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी सदन में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा "विधायक सोमनाथ भारती ने जो मुद्दा उठाया है वह बहुत ही गंभीर है. पूरे देश की गरिमा, हमारे आन बान शान के और तिरंगे की गरिमा के लिए बहुत गंभीर मामला है. दिल्ली सरकार ने आजादी के 75वें वर्ष में दिल्ली में तिरंगे फहराने का फैसला किया था."
मनीष सिसोदिया बोले- शर्म आनी चाहिए इस बात पर....
मनीष सिसोदिया ने कहा- "अगर बीजेपी का कोई पार्षद, किसी और झंडे की वजह से पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लगाने से मना कर रहा है तो वह गलत कर रहा है. इस तिरंगे को लोगों ने अपने खून से सींचा है. आज इस देश में बीजेपी का पार्षद कह रहा है कि तिरंगा नहीं लगेगा. शर्म आनी चाहिए इस बात पर. " उन्होंने कहा "इनको देश से माफी मांगनी चाहिए. जान दे देंगे लेकिन तिरंगा लगवाएंगे... तिरंगा तो वहीं लगेगा जहां तय हुआ है."
बता दें बीते साल के सालाना बजट में दिल्ली सरकार ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों और पार्कों में तिरंगा झंडा लगाने का फैसला किया था. इसी के तहत तिरंगे लगाए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार का मकसद है कि केंद्र शासित प्रदेश के किसी भी कोने से देखें तो तिरंगा नजर आए.