Delhi News: बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे शिक्षण संस्थानों के खिलाफ एमसीडी की सीलिंग की कार्रवाई के कारण अब अभ्यर्थी मुखर्जी नगर (Mukharjee Nagar) और राजेंद्र नगर (Rajinder Nagar) में यूपीएससी की क्लास को लेकर अनिश्चितता की स्थिति में हैं. दरअसल, सीलिंग के कारण यहां क्लासेज नहीं हो रही हैं. यूपीएससी अभ्यर्थियों का नया बैच अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होने वाला था और अब इस हालत में देरी हो सकती है. 


सीलिंग के डर से अधिकांश कोचिंग संस्थानों ने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है. ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई की चिंता है. राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र अमित ने बताया कि ''मैं विजन आईएएस का छात्र हूं. राजेंद्र नगर की घटना के बाद मेरी क्लास बंद है. इसको लेकर अनिश्चितता की स्थिति है कि आगे क्या होगा और क्लास कब से शुरू होगी.'' अमित ने बताया कि उनकी मेन्स की परीक्षा होने वाली है.


नियमों की अनदेखी कर रहे थे कोचिंग संस्थान
बता दें कि बेसमेंट का इस्तेमाल केवल पार्किंग और स्टोरेज के लिए करने की इजाजत है लेकिन कोचिंग संस्थानों में अवैध रूप से बेसमेंट में क्लास चलाई जा रही थी. एमसीडी की जहां कार्रवाई जारी है वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से राजधानी दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने आने वाले छात्रों में अनिश्चितता का माहौल है. ऐसे में कुछ छात्र ऐसे हैं जो अब ऑनलाइन क्लास आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.


घर जाने की तैयारी में छात्र
झारखंड के देवघर के रहने वाले एक छात्र ने बताया कि बेसमेंट हादसे के बाद से कोई क्लास आयोजित नहीं की गई है और आगे के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. ऐसे में मैं वापस घर जाने की सोच रहा हूं. वहीं, राजस्थान से आए एक छात्र ने कहा कि उन्होंने कोचिंग क्लास के लिए भारी फीस अदा की है. उन्होंने कहा कि कोचिंग क्लास वालों को ऑनलाइन क्लास शुरू कर देनी चाहिए ताकि हमारी पढ़ाई हो सके.


क्लास शुरू होने में होगी देरी
उधर, दृष्टि आईएएस के प्रतिनिधि ने बताया कि  पहले नया बैच 9 अगस्त को शुरू होने वाला था लेकिन इसमें अब देरी होगी. हम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कब से कक्षाएं फिर से शुरू हो पाएंगी. वहीं, ऑनलाइन क्लास को लेकर भी दृष्टि आईएएस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.


ये भी पढ़ें- 'देश के हर कोने से आ रही CM केजरीवाल की रिहाई की मांग', बोले AAP सांसद राघव चड्ढा