UPSC CAPF Results 2021 Declared: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जामिनेशन की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस बार यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में बैठे हों, वे ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ये नतीजे लिखित परीक्षा के हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए यूपीएससी सीएपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं, जिसका पता है – www.upsc.gov.in
चयनित कैंडिडेट्स जाएंगे अगले चरण में –
यूपीएससी सीएपीएफ लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को अगले चरण की परीक्षा के लिए चुना जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपीएससी सीएपीएफ लिखित परीक्षा 08 अगस्त 2021 को आयोजित हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इस परीक्षा का रिजल्ट आ गया है.
जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा. नेक्स्ट स्टेप में पीएसटी/पीईटी और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होंगे. सभी चरणों को पास कर लेने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
यूपीएससी सीएपीएफ रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा, ‘CAPF written exam results released’.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- इस पीडीएफ को स्क्रॉल करें और अपना रोल नंबर दी हुई सूची में तलाशें.
- आप चाहें तो इस पीडीएफ को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं. भविष्य में ये काम आ सकती है.
- इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी छोटी या बड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें. आगे की परीक्षा तिथियां भी आपको यहीं से पता चलेंगी.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: आरएलडी और सपा के बीच नहीं बन पा रहा तालमेल, जानें क्या है जयंत चौधरी का दांव