IAS Exam 2024: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का क्रेज न केवल स्टेटस के लिहाज से बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी लोगों के दिलों दिमाग पर पूरी तरह से आज भी हावी है. यही वजह है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा को स्टील फ्रेम कहा जाता है. इसी का एक नजारा दो दिन पहले गुरुग्राम के एक यूपीएससी एग्जाम 2024 के सेंटर पर देखने को मिला, मौके पर मौजूद लोगों को भावुक करने था.
घटना यह है कि परीक्षा केंद्र पर एक लड़की कुछ देर से पहुंची. लड़की को ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने गेट पर रोक दिया. इस पर उसकी मां बेसुध हो गई और लड़की के पापा कर्मचारियों पर अपना आपा खोते नजर आए.
घटना का वीडियो वायरल
अब उसी घटना का एक वीडियो वीडियो 17 जून से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में कथित तौर पर देरी से पहुंचने पर रोक दी गई युवती की मां गेट पर बेसुध पड़ी हैं. युवती के पिता एक मौका देने की गुहार बार बार ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से लगा रहे हैं. बार बार मनुहार करने के बाद बेटी को गेट के अंदर नहीं जाने देने और पत्नी के बेसुध होने पर, उन्होंने कर्मचारियों को भला बुरा तक कह दिया. लड़की के पिता ने कहा कि भगवान तेरा अच्छा नहीं करेगा.
'कोई बात नहीं, उम्र नहीं निकली जा रही'
दूसरी तरफ, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा देने पहुंची लड़की इस सबके बीच गजब की घैर्य का परिचय देते हुए वीडियो में वीडियो में मम्मी और पापा को संभालती नजर आ रही है. लड़की ने जिस समझदारी से अपने पिता और बेसुध मां को संभालती है, वह काबिलेतारीफ है. वह पिता से कहती है- 'अगली बार पेपर दे देंगे पापा.'
लड़की अपने पापा से कहती है, "पापा! पानी पियो. क्यों ऐसे कर रहे हो? ऐसी कोई बात नहीं है."इस पर उसके पिता कहते हैं, "एक साल गया बाबू." इसके जवाब में बेटी बोलती है, "कोई बात नहीं! उम्र नहीं निकली जा रही."
जानें- कहां की है ये घटना?
सोशल मीडिया यूजर साक्षी के मुताबिक 16 जून को यूपीएससी ने देशभर के विभिन्न केंद्रों पर सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन किया था. देशभर में इस परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए. परीक्षा का पहला सत्र सुबह नौ बजे शुरू हुआ. गुरुग्राम के एक केंद्र पर एक युवती को देरी से पहुंचने पर परीक्षा देने से रोक दिया गया. माता-पिता द्वारा बार बार अनुरोध करने पर भी कर्मचारियों ने लड़की को अंदर नहीं जाने दिया गया. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित एसडी आदर्श विद्यालय के प्रिंसिपल की है.
'प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं, हालांकि...', वायनाड से लड़ने पर BJP नेता अजय आलोक क्या बोले?