UPSC CAPF AC Exam 2020: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल AC परीक्षा 2020 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया, यहां करें चेक
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा, 2020 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इंटरव्यू 6 से 24 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में होगा.
![UPSC CAPF AC Exam 2020: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल AC परीक्षा 2020 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया, यहां करें चेक UPSC releases interview schedule for Central Armed Police Forces AC Exam 2020, check here UPSC CAPF AC Exam 2020: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल AC परीक्षा 2020 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया, यहां करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/8d57b23ac24217f3842c81a972fa714d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC CAPF (AC) Exam 2020 Interview Schedule: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा, 2020 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. UPSC 6 से 24 दिसंबर, 2021 तक यूपीएससी, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली -110069 में CAPF (AC) परीक्षा 2020 के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट / इंटरव्यू आयोजित करेगा.
पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू के लिए मेडिकली फिट उम्मीदवारों/रिव्यू मेडिकली फिट उम्मीदवारों के ई-समन लेटर आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर जल्द ही अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवारों को साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के समय अपने ई-समन पत्र का प्रिंट आउट लाना होगा.
इंटरव्यू के लिए पेपर समन लेटर जारी नहीं किया जाएगा
उम्मीदवार ध्यान दें कि अगर ई-समन लेटर पर तस्वीर दिखाई नहीं दे रही है या उपलब्ध नहीं है, तो उम्मीदवार इंटरव्यू के दिन वेरिफिकेशन के लिए आइडेंटिकल फोटोग्राफ के साथ आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट ले जाएं. गौरतलब है कि आयोग द्वारा पर्सनैलिटी टेस्ट / इंटरव्यू के लिए कोई पेपर समन लेटर जारी नहीं किया जाएगा.
डॉक्यूमेंट्स के साथ आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी
दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के सेट्स के अलावा उम्मीदवारों को अपने साथ आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी जो यूपीएससी को रिपोर्ट करने से 48 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए. अगर किसी उम्मीदवार की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो केवल हार्ड कॉपी स्वीकार की जाएगी, इसके बारे में कैंडिडेट को आयोग को तुरंत मेल/टेलीफोन द्वारा सूचित करना होगा.
ये भी पढ़ें
UPTET Admit Card 2021: यूपी TET 2021 के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
PM Modi UP Visit: उत्तर प्रदेश में चुनावी मिशन पर पीएम मोदी, बुंदेलखंड को आज देंगे करोड़ों की सौगात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)