यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जाम 2022 के लिए आज यानी 22 दिसंबर 2021 को ऑफीशियल नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 341 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि यूपीएससी के सीडीएस एग्जम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2022 है. इस दिन शाम 6 बजे के पहले फॉर्म भर दें. इसके लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है. एप्लीकेशन भरने से पहले जान लें ये जरूरी बातें.
आवेदन से पहले इन बातों का रखें ध्यान –
- आवेदन के पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस ठीक से पढ़ लें. ये देख लें कि आप इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं कि नहीं तभी आगे बढ़ें.
- आवेदन पत्र ठीक से भरें और कोई भी कॉलम अधूरा न छोड़ें. ये भी याद रहे कि ऑनलाइन ही अप्लाई करना है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
- एक आवेदक को केवल एक ही फॉर्म भरना है. एक से ज्यादा आवेदन करने पर उसका एप्लीकेशन कैंसिल कर दिया जाएगा.
- एप्लीकेशन के समय जो फाइलें अपलोड करें जैसे आपकी पिक्चर और सिग्नेचर उनका साइज 300 केबी से ज्यादा और 20 केबी से कम नहीं होना चाहिए. साथ में मैट्रिक का सर्टिफिकेट जरूर लगाएं.
- सभी एप्लीकेंट्स के पास एक फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया कोई अन्य फोटो आईडी प्रूफ होना जरूरी है.
- आवेदन की शुरुआत से लेकर अंत तक आपके पास एक वैलिड और एक्टिव ईमेल आईडी होनी चाहिए. पूरे एप्लीकेशन प्रॉसेस के दौरान आपसे इससे ही संपर्क किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: