(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC Result 2023: दिल्ली पुलिस के ASI की बेटी रूपल राणा को 26वीं रैंक, कहा- 'मां होतीं तो...'
UPSC Success Story: यूपीएससी 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली रूपल राणा ने कहा कि कोई लगातार पढ़ाई नहीं कर सकता, लेकिन औसतन मैंने हर दिन 8-10 घंटे पढ़ाई की और कामयाबी मिली.
Rupal Rana Secured Rank 26 In UPSC: संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली की रहने वाली रूपल राणा को भी इस परीक्षा में शानदार सफलता मिली है. यूपीएससी 2023 की परीक्षा में रूपल राणा को 26वीं रैंक हासिल हुई है. ये उनका चौथा प्रयास था. सिविल सेवा की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने के बाद रुपल राणा ने परीक्षार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि कोई भी समर्पित रहकर इस परीक्षा में सफल हो सकता है.
यूपीएससी 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली रूपल राणा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''कोई लगातार पढ़ाई नहीं कर सकता, लेकिन औसतन मैंने हर दिन 8-10 घंटे पढ़ाई की. हालांकि, परीक्षा आते-आते यह बढ़कर 13 घंटे हो गई. यह मेरा चौथा प्रयास था.''
यूपीएससी में रूपल राणा को शानदार सफलता
यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 26वीं रैंक हासिल करने वाली रूपल राणा ने कहा, ''फाउंडेशन बैच मैंने ज्वाइन नहीं किया था, जीएस का सबकुछ मैंने खुद ही कवर किया था. ऑप्शनल पॉलिटिकल साइंस के लिए मैंने कोचिंग ली थी. मुझे खुशी है कि मैं अपने माता-पिता को गौरवान्वित करा पाई. मेरे माता-पिता की वजह से सफलता हासिल हो गई. मैं सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं कि वो मेरी खुशी में शामिल हुए. दुर्भाग्य से मेरी मां इस दुनिया में नहीं हैं. मां अगर आज होती तो और ज्यादा खुशी होती, जो मैंने सफलता हासिल की है आज वो अपनी आंखों से देख पाती.
#WATCH | Delhi: "... One cannot study consistently, but on average I studied for 8-10 hours everyday. However, this went up to 13 hours when the exam approached... This was my fourth attempt... I am happy that I could make my parents proud... If one is dedicated enough, one can… pic.twitter.com/Oqzu2TOpwp
— ANI (@ANI) April 16, 2024
दृढ़ता और निरंतरता अहम- रूपल राणा
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को क्या संदेश देना चाहेंगी? इस सवाल पर रुपल राणा ने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर इस परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है. इसमें थोड़ा धैर्य रखने की जरुरत है क्योंकि ये जरुरी नहीं है कि पहले प्रयास में ही सफलता मिल जाए. यदि कोई पर्याप्त रूप से समर्पित है, तो वह सफल हो सकता है. दृढ़ता और निरंतरता अहम है.''
दिल्ली पुलिस परिवार के कई बच्चे हुए सफल
यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली रूपल राणा के पिता और दिल्ली पुलिस के एएसआई जसबीर सिंह कहते हैं, "मेरी बेटी ने समाज में मेरा मान बढ़ाया है. उसकी 5-6 साल की मेहनत रंग लाई. उसकी मां अब नहीं रहीं और मैं काम पर चला जाता था. सारा दिन घर पर अकेले रहना और पढ़ाई कर आज इस मुकाम तक पहुंची है. दिल्ली पुलिस परिवार के कई बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.
दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों और साथियों द्वारा #UPSC2024 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 16, 2024
1. सृष्टि डबास, रैंक 6
2. रूपल राणा, रैंक 26
3. मनोज कुमार, रैंक 120
4. रिदम आनन्द, रैंक 142
5. बुद्धि अखिल, रैंक 321
6. उदित कादियान, रैंक 375
7. नमन जैन, रैंक 676
दिल्ली पुलिस परिवार के सृष्टि डबास को छठी रैंक मिली है. रूपल राणा को 26वीं, मनोज कुमार को 120वीं रैंक हासिल हुई है. इसके साथ ही रिदम आनंद को 142वीं रैंक, बुद्धि अखिल को 321वीं रैंक, उदित कादियान को 375वीं रैंक और नमन जैन को 676वीं रैंक हासिल हुई है.
ये भी पढ़ें:
UPSC Results 2023: जामिया का जलवा, नौशीन को 9वीं रैंक, RCA के 31 उम्मीदवार सफल