Delhi News: यूपीएससी टीचर अवध ओझा (Awadh Ojha) ने ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग क्लास में हुई दुर्घटना के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने वीडियो जारी किया है जिसके जरिए मृतक छात्रों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही केंद्र सरकार से मांग की है कि ऐसी लापरवाही से निपटने के लिए वह कड़ा कानून लाए और जिसमें दोषी व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा देने का प्रावधान हो.
अवध ओझा ने कहा, ''सर्वप्रथम उन सभी दिवंगत छात्रों को श्रद्धांजलि जिन्होंने राजेंद्र नगर की वर्षा जल दुर्घटना में जान गंवा दी. भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे.अब सवाल ये नहीं है कि ऐसी घटनाएं कैसी घटती हैं? सवाल यह है कि क्यों घटती हैं. सूरत में 24 मई 2019 को 22 बच्चे जलकर मर गए , मुखर्जी नगर में आग लगने पर बच्चों ने बिल्डिंग से कूदकर जान बचाई, पूरी दुनिया ने देखा. बच्चे कूदते रहे, लाइव वीडियो चलते रहे. सबने देखा. राजकोट में गेमिंग जोन में इतने बच्चे मरे कोई नहीं आया. इसी क्रम में राजेंद्र नगर में घटना घटी, बच्चों की मृत्यु हुई.''
कानून लाना होगा, वर्ना ऐसा ही होता रहेगा- अवध ओझा
ओझा ने आगे कहा, '' आप संबंधित प्राधिकरण को घेरकर बोलना होगा कि आगे से बेसमेंट में कोई आदमी ना मिले, अगली बार ऐसा होता तो सरकार ऐसा लॉ पास करे, यदि किसी भी संस्थान और इंस्टिट्यूट जहां ओनर की लापरवाही से ऐसा हुआ है, वहां उस संस्था की संपत्ति सील की जाए और ओनर को आजीवन कारावास की सजा दी जाए. वर्ना यह चलता रहेगा. कुछ नहीं होगा.''
संपत्ति सील की जाए- अवध ओझा
अवध ओझा ने आगे बताया, ''मैं बता रहा हूं कि इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं. सरकार कानून बनाए कि अगर ऐसी जगहों पर बच्चों की मृत्यु होती है या सामाजिक स्थल पर मृत्यु होती है जिसकी लापरवाही से होती है उसकी संपत्ति सील हो, जिस अधिकारी के कार्य़काल में एनओसी दिया गया है उसकी संपत्ति सील हो और आजीवन कारवास की सजा दी जाए.''
ये भी पढ़ें- 'नारी न्याय आंदोलन से...', दिल्ली पुलिस के एक्शन पर अलका लांबा ने केंद्र पर साधा निशाना