UPSC Topper News: VC नजमा अख्तर ने टॉपर श्रुति शर्मा को घर जाकर दी बधाई, कहा- यह विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धि
UPSC Topper News: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में पढ़ने वाली श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2021 में प्रथम स्थान हासिल किया है.
![UPSC Topper News: VC नजमा अख्तर ने टॉपर श्रुति शर्मा को घर जाकर दी बधाई, कहा- यह विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धि UPSC Topper News Jamia Vice Chancellor Prof. Najma Akhtar congratulates UPSE topper Shruti Sharma at home ANN UPSC Topper News: VC नजमा अख्तर ने टॉपर श्रुति शर्मा को घर जाकर दी बधाई, कहा- यह विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/906412268617b9f1f5e10a87a69ad733_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC Topper News: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) में पढ़ने वाली श्रुति शर्मा ने यूपीएससी (UPSE) सिविल सेवा परीक्षा- 2021 में प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही RCA सेंटर में पढ़ने वाले 23 छात्रों ने UPSE में अलग अलग रैंक हासिल की हैं. जिसमें 9 छात्राएं शामिल हैं. जहां एक तरफ इस बार यूपीएससी 2021 के परिणाम में टॉप 3 रैंक में लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया के RCA सेंटर में 23 छात्रों में 9 छात्राएं हैं. जिन्होंने यूपीएससी में रैंक हासिल की है.
कई उम्मीदवारों को मिलेगी जगह: कुलपति
जिसके बाद इसमें से कई उम्मीदवारों को आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं में जगह मिलेगी. इस मौके पर जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने UPSE टॉपर श्रुति और उनके परिवार को उनके घर जाकर बधाई दी. उनके साथ जामिया के रजिस्ट्रार प्रो. नाज़िम हुसैन जाफ़री, आरसीए के निदेशक प्रो. आबिद हलीम और जामिया के पीआरओ भी मौजूद रहे. प्रो. अख्तर ने कहा कि यह न केवल उनके लिए बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है. वे विशेष रूप से खुश थी कि 23 सफल उम्मीदवारों में से 9 लड़कियां हैं.
प्रो. अख्तर ने आशा व्यक्त की. कि इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. उन्होंने उन उम्मीदवारों को भी शुभकामनाएं दीं. जो साक्षात्कार स्तर पर पहुंचने के बाद चयन में चूक गए.
जामिया की पूर्व छात्रा महक जैन ने 17वीं रैंक की हासिल
एमए लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान विभाग, जामिया की पूर्व छात्रा महक जैन ने भी प्रतिष्ठित परीक्षा पास की है और 17वीं रैंक हासिल की है. आरसीए, जामिया ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और हर साल अच्छे परिणाम दिए हैं. बेहतर कोचिंग, एकेडेमिक माहौल, प्रोफेशनल टेस्ट सीरीज, मॉक इंटरव्यू, 24x7 पुस्तकालय सुविधाएं और कुशल सहकर्मी समूह इसकी सफलता के मुख्य कारण हैं. जानकारी के मुताबिक जामिया के आरसीए सेंटर से कोचिंग लेकर अब तक 270 छात्रों ने यूपीएससी को पास किया है और 403 उम्मीदवारों को विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों, आरबीआई, सीएपीएफ आदि के लिए चुना गया है और प्रीमियम सेवाओं में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़े-
Delhi Rain: दिल्ली में तेज आंधी और बारिश के कहर से करीब 500 पेड़ उखड़े, कई सड़कों पर लगा जाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)