Delhi News: दिल्ली के किरारी विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक ऋतुराज गोविंद झा (Rituraj Govind) ने क्षेत्र में सीवर और पेयजल का मुद्दा उठाते हुए सदन को बताया है. इससे संबंधित परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा था. किरारी के कई इलाकों में पेयजल की भीषण समस्या है. उस पर तेजी से पूरा कराने में मदद करने के बजाय केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार (Delhi government) को पंगु बनाने की कोशिश की जा रही है. डीजेबी पंगु बनाने के कगार पर है. यह सारा मैटर पॉलिटिकल है.


उन्होंने कहा दिल्ली सरकार (Arvind Kejriwal) के विकास कार्यों की गति की तुलना दुनिया के प्रसिद्ध धावक सैन बोल्ट (Usain Bolt ) से तुलना करते हुए कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों को ये बातें पसंद नहीं है, उन लोगों ने उसैन बोल्ट के पैर बांध दिए. ताकि वो दौड़ न सके. केंद्र सरकार (Central Government) ने वही हाल सियासी बदला लेने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ किया है. दिल्ली सरकार को हाथ-पैर बांध दिए गए हैं, जिससे कि वो दिल्ली में बड़े पैमाने पर विकास कार्य न करा सकें. उन्होंने कहा कि ऐसा करना पाप है. दिल्ली की जनता बीजेपी (BJP) को माफ नहीं करेगी. भारतीय जनता पार्टी ने अपने इस रणनीति पर पुनर्विचार नहीं किया तो 25 साल से सत्ता से दूर है. यही हाल रहा तो दिल्ली की जनता सब जानती वो, केंद्र में सत्ताधारी पार्टी को ऐसी सजा देगी कि कभी दिल्ली में सत्ता में नहीं आ पाएगी.



केंद्र के इशारे पर अधिकारी डाल रहे काम में बाधा


आप विधायक ऋतु​राज गोविंद ने दावा किया कि विकास कार्यों में दिल्ली के अधिकारी लगातार बाधा डाल रहे हैं. काम को रोक देते हैं. पूछने पर सही जानकारी नहीं देते. उन्होंने कहा कि दिल्ली में विकास कार्यों को केंद्र के इशारे पर अधिकारी न रोकें. विकास के काम अनाधिकृति कॉलोनियों कराए जा रहे हैं वो वहां के लोगों की मौलिक आवश्यकताएं हैं. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Assembly Session: 'दिल्ली के छोटे से मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री भी डर रहे हैं', AAP विधायक बोले- 'जिस तरह के काम...'