Cyber Crime: बगैर पेमेंट किए ई कॉमर्स कंपनी से खरीदते थे लाखों का माल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Crime: इंटरनेट के दौर में ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉड की ख़बरें आए दिन देखने को मिलती हैं. दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भांडाफोड़ किया है
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ई-कॉमर्स वेबसाइट से लाखों का माल बगैर पेमेंट के खरीदते थे. ये गिरोह ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट्स में कमियां तलाशता था और फिर अपने मंसूबे को अंजाम देता था. ऐसा कर आरोपियों ने ई-कॉमर्स कंपनियों को लाखों का चूना लगाया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने ई कॉमर्स कंपनी के पेमेंट गेटवे में गड़बड़ी के चलते लाखों की ठगी की. आरोपियों की पहचान शिवम वर्मा और रोहित बंसल के तौर पर की गई है. पुलिस ने इनके पास से 1 लैपटॉप, डेढ़ लाख रुपये कैश और 21 लाख रुपये कीमत की 254 पेंट की बाल्टियां बरामद की हैं, जो ई कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से खरीदी गई थी.
ठगी कर ख़रीदा लाखों का माल
नई दिल्ली के डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि हिप्पो स्टोर्स नामक ई कॉमर्स कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एम गणेश बाबू ने शिकायत दी कि कुछ लोगों ने उनकी वेबसाइट से बगैर पेमेंट किए लाखों का माल खरीदा है. साइबर सेल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सबसे पहले बुराड़ी निवासी राहुल त्रिपाठी को पकड़ा.
ई-कॉमर्स कंपनियों में खोजते थे कमियाँ
उसने बताया कि वह साइबर फोरेंसिक का जानकार है. वह ई कॉमर्स कंपनियों में ऐसी कमियां खोजता है, जिससे उसे आर्थिक लाभ हो सके. उसने इस कंपनी में ऐसी ही कमी पाई और बगैर पेमेंट के कुछ इलेक्ट्रिकल आइटम खरीदे. इसके बाद उसने इस कंपनी का ये राज महज 35 हजार रुपये में शिवम को बेच दिया.
कंपनी को लगाया 33 लाख का चूना
शिवम ने इस कंपनी से बगैर पेमेंट किए पेंट की बाल्टियां खरीदीं. फिर उत्तम नगर में हार्डवेयर का व्यापार करने वाले रोहित बंसल को बेच दीं. बाद में रोहित बंसल के साथ मिलकर इस साइट से लगभग 33 लाख का माल मंगा लिया, वो भी बगैर पेमेंट किए. जब इन दोनों को यह एहसास हुआ कि कंपनी को इनकी करतूत का पता चल गया है तो इन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने सिम कार्ड फेंक दिए. हालांकि ये बहुत दिनों पर पुलिस की गिरफ़्त से बच नहीं सके और इनकी करतूतों का भंडाफोड़ हो गया.
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder: बैग के साथ सीसीटीवी में कैद हुआ आफताब, श्रद्धा मर्डर केस मामले में हाथ लगा नया सबूत