EVs in Delhi: उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली में रजिस्टर्ड हुए सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानिए अब तक कितने वाहन हुए पंजीकृत
दिल्ली में अब तक कुल 8.7 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रजिस्टर्ड किए गए हैं. वहीं यूपी और दिल्ली में देश के 44 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हुए हैं.
EVs in Delhi: उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्टर्ड करने वाला दूसरा राज्य बन गया है. यहां अब तक 8.7 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रजिस्टर्ड किए गए हैं. वहीं यूपी और दिल्ली में देश के कुल 44 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स रजिस्टर्ड हुए हैं.
यूपी-दिल्ली में इतने ईवी रजिस्टर्ड
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत में 8,70,141 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 2,55,700 वाहन हैं. इसके बाद दिल्ली में 125,347 पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहन हैं. गडकरी ने बताया कि इसमें कर्नाटक 72,544 व्हीकल के साथ तीसरे जबकि 58,014 के साथ बिहार चौथे और 52,506 वाहनों के रजिस्ट्रेशन के साथ महाराष्ट्र पांचवे स्थान पर है.
इलेक्ट्रिक वाहनों पर घटा जीएसटी
नितिन गडकरी ने कहा कि अभी फेम इंडिया योजना के दूसरे फेज को एक अप्रैल, 2019 से पांच साल की अवधि के लिए लागू किया जा रहा है, जिसमें कुल बजटीय सहायता 10,000 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी प्रतिशत कर दिया गया है. इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर/चार्जिंग स्टेशनों पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी दिया गया है.
ये भी पढ़ें