Delhi-NCR: कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी में शनिवार के दिन, करीब 1:30 बजे एक युवक और युवती ने छलांग लगा दी. युवक और युवती को छलांग लगाते स्थानीय लोगों ने देख लिया था, जिसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जहां सूचना के बाद मौके पर सेक्टर 126 कोतवाली की पुलिस पहुंची. पुलिस ने गोताखोरों और रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर दोनों की तलाश शुरू कर दी. गोताखोरों ने काफी छानबीन के बाद यमुना नदी से एक शव बरामद किया, जो युवती का बताया जा रहा है. वहीं युवक का शव फिलहाल नहीं मिला.


मृतक युवती और युवक के बारे में पुलिस ने कहा दोनों साथ करते थे काम
पुलिस के मुताबिक यमुना नदी में छलांग लगाने वाले युवक और युवती दोनों मुस्लिम समुदाय से थे. युवक के बारे में पुलिस ने बताया कि, लड़के का अपना व्यापार था. वह कपड़ों का काम करता था, उसके साथ छलांग लगाने वाली मृतक युवती उसके पास ही नौकरी करती थी. उन्होंने आगे बताया कि, युवक शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. 


थाना प्रभारी भरत कुमार राठी ने बताया सूचना मिलते ही शुरू की कार्रवायी
इस घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए, नोएडा सेक्टर 126 थाना प्रभारी भरत कुमार राठी ने बताया कि, "उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी में एक युवक और युवती ने छलांग लगा दी है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद युवती का शव बरामद कर लिया गया.


यह भी पढ़ें: 


UP Corona Update: यूपी में कोरोना के नए मामलों से ठीक होने वालों की रफ्तार हुई दोगुनी, जानिए- अपने जिले का हाल


UP Election 2022: जानिए- कौन हैं अकबरी बेगम जिन्हें कांग्रेस ने बिजनौर सदर सीट से बनाया अपना उम्मीदवार?