Ghaziabad News: दो कबाडृियों के साथ मिलकर सिपाही चुरा रहा था सीज गाडियों से सामान, जानिए कैसे हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक सिपाही और दो कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस लाइन में खड़ी सीज गाड़ियों से सामान चोरी करने का केस दर्ज किया गया है.
Ghaziabad News: अक्सर कुछ पुलिसकर्मी अपनी करतूतों से वर्दी को दागदार करते रहते हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले का हैं. यहां पुलिस लाइन (Police Line) में खडी सीज कारों से सामान चोरी करने के आरोप में एक सिपाही, दो कबाड़ी और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कबाड़ियों को तो गिफ्तार कर जेल भेज दिया है और अब आरोपी सिपाही की तलाश की जा रही है. वहीं मामले में मेरठ में तैनात एक इंस्पेक्टर की भूमिका भी संदेहास्पद बताई जा रही है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक साहिबाबाद गांव का रहने वाला सोनू एक कार कंपनी में मकैनिक का काम करता है. 22 फरवरी को वह अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास से कार लेकर जा रहा था इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोक लिया. पुलिस ने उससे गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स मांगे. लेकिन वह दस्तावेज दिखा नहीं पाया जिसके बाद उसकी कार सीज कर दी गई और पुलिस लाइन में खड़ी कर दी गई.
पुलिस लाइन में खड़ी कार से मिला सामान गायब
वहीं सोनू के मुताबिक 26 फरवरी को उसे कोर्ट से पुलिस लाइन में खड़ी कार को रिलीज करने के ऑर्डर मिल गए थे. इन्हें लेकर वह पुलिस लाइन पहुंचा तो वह अपने कार के अंदर का सामान गायब देखकर हैरान रह गया. उसकी कार से साइलेंसर, सीएनजी कैप और दोनों ऑटो सेंस गायब मिले. उसने पाया कि मौके पर दो कबाड़ी और एक सिपाही मौजूद था. इसके बाद वह सिपाही के पास गया और बताया कि उसकी गाड़ी का काफी सामान गायब है इस पर सिपाही ने उसकी बात अनसुनी कर दी. इसके बाद सोनू आलाधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचा और सारी बात बताई. उसकी बात सुनकर एएसपी सदर आकाश पटेल को कुछ गड़बड़ लगी और वे खुद मौके पर जांच-पड़ताल करने के लिए पहुंच गए. जांच में कई सीज गाड़ियां का सामान गायब मिला. और इस तरह पुलिस लाइन में खड़ी सीज गाडियों से सामान चोरी होने का खुलासा हुआ.
मेरठ में तैनात एक इंस्पेक्टर की भूमिका भी संदिग्ध
गौरतलब है कि जांच-पड़ताल में एक सिपाही और दो कबाड़ी आरोपी बताए जा रहे हैं. वहीं मेरठ में तैनात एक इंस्पेक्टर की भूमिका भी मामले में संदिग्ध है. बताया जा रहा है कि कार से सामान चोरी होने के दौरान मेरठ पीटीएस में तैनात इंस्पेक्टर भी अपनी कार लेकर कबाडियों के साथ पुलिस लाइन में ही थे. उनकी कार का पहिया चेंज किया जा रहा था. इसी के चलते इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. उनके खिलाफ भी जांच बैठा दी गई है.
दोनों कबाड़ियों को भेज गया जेल
इधर सोनू की तहरीर पर कविनगर पुलिस ने नगर कोतवाली इस्लामनगर निवासी दो कबाड़ियों यूसुफ, नावेद और एक सिपाही महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ सरकारी सामान का गबन और चोरी का मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों कबाड़ियों ने कबूल किया है कि वे पुलिसकर्मियों की शह पर ही पुलिस लाइन में सीड खड़ी गाड़ियों का सामना चुराया करते थे. वहीं दोनों कबाडियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है और आरोपी सिपाही की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें