Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस के जरिये दो होटलों की तलाशी में पांच महिलाओं सहित 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस होटल में नाईट कर्फ्यू के बावजूद देर रात मुजरा पार्टी चल रही थी. वहीं बुधवार को नोएडा में कोरोना संक्रमण के 511 मामले दर्ज किये गए थे, जो संभवतः मौजूदा कोरोना लहर में सबसे अधिक है. 


पुलिस ने इस पार्टी में पकड़े गए कुछ लोगों को लेकर यह संदेह जताया है कि, संभव है कि गिरफ्तार किये गए कुछ लोग वेश्यावृत्ति के रैकेट का हिस्सा हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किये गए लोगों को लेकर आगे कहा कि इन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पार्टी को लेकर पुलिस का कहना है कि, "एक पेंट बनाने वाली कंपनी के दो मालिकों ने इस मुजरा पार्टी का आयोजन किया था. वहीं इसके मैनेजर को भी पुलिस ने उन 36 लोगों के साथ गिरफ्तार किया है, जो उस पार्टी में शामिल थे. 


ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर विशाल पाण्डेय ने इस केस के संबंध में बताया कि, पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा के नट की मडैया गावं में बुधवार रात को 11 बजे होटल की तलाशी ली. उन्होंने आगे बताया कि इस तलाशी के बाद होटल मालिक और दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 


वहीं दूसरे होटल में छापे को लेकर पुलिस ने बताया कि दूसरे होटल में छापे के दौरान होटल के बेसमेंट में पार्टी हो रही थी. जहां से पुलिस ने तीन और महिलाओं सहित कुल 28 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने छापे में दौरान 1.3 लाख रूपये नकद और आठ गाड़ियों को जब्त किया है. 


पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम 1956, धारा 188 (सरकार या लोक सेवक के जरिये विधिवत दिए गए आदेशों का उल्लंघन), धारा 269 ( लापरवाही से काम करने से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना) और 270 (खतरनाक कामों से ना सिर्फ अपने जीवन बल्कि दूसरों में भी खतरनाक बेमारी के फैलाने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया है.


यह भी पढ़ें: 


विदेश से आने वाले यात्रियों को 7 दिन रहना होगा होम क्वारंटीन, बढ़ते Corona मामलों के बीच नई ट्रैवल गाइडलाइंस जारी


Omicron Variant: सामने आए ओमिक्रोन के 2 नए लक्षण, वैक्सीन ले चुके लोगों में नज़र आ रहे हैं ये लक्षण, वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट