Uttarakhand Traffic Plan: दिल्ली-एनसीआर से उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों को मिलेगी राहत, सरकार बनाएगी स्पेशल ट्रैफिक प्लान
Uttarakhand Traffic Plan News: दिल्ली के पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को रास्ते में जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए उत्तराखंड सरकार ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए योजना बना रही है.
Delhi-NCR Tourist: दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड के लिए तीर्थ यात्रा और वीकेंड के सफर पर जाते हैं. इस दौरान उन्हें भारी ट्रैफिक जाम और अन्य यातायात समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) की ओर से एक विशेष ट्रैफिक प्लान बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से दिल्ली-एनसीआर से जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. ऐसे में जाम से निजात मिलने के साथ साथ बेहद आराम के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
उत्तराखंड के धार्मिक स्थल और अन्य पर्यटन स्थल जैसे- ऋषिकेश, हरिद्वार, कैंची धाम, मसूरी, नैनीताल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या अब लाखों में हो रही है, लेकिन आए दिन इन मार्गों पर लगने वाले भीषण जाम की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा, जिसमें ट्रैफिक डायवर्जन के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती होगी जो यात्रियों को जाम से निजात दिलाने में मदद करेगी.
यात्रियों की संख्या और बढ़ने का अनुमान
यात्रियों की बढ़ती संख्या और जल्द शुरू हो रहे चार धाम यात्रा के समय में यात्रियों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है. इसे लेकर सरकार की ओर से इन बातों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो और खास तौर पर रास्तों में लगने वाले जाम से उनका आवागमन प्रभावित न हो.
ट्रैफिक प्लान को किया जाएगा लागू
दिल्ली-एनसीआर से उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसे- मसूरी, नैनीताल आदि जगहों के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. दिल्ली-एनसीआर से लाखों की संख्या में लोग उत्तराखंड अब वीकेंड पर जाते हैं. खास तौर पर इन दिनों हमें दिल्ली उत्तराखंड के रूट पर ट्रैफिक जाम की तस्वीरें देखने को मिलती हैं. यात्रियों को इन मुसीबत से छुटकारा के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से वीकेंड पर ट्रैफिक जाम से निजात के लिए ट्रैफिक प्लान को लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bougainvillea Show: बोगनविलिया फूलों से महकेगी दिल्ली, 14 अप्रैल से शुरू होने जा रही प्रदर्शनी