Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, CM केजरीवाल बोले- लोगों की दुआएं और रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा
Uttarakhand Tunnel: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी देशवासियों की दुआएं काम आईं. सीएम ने कहा कि ये भारत के लोगों की एकता की जीत है.

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी मजदूरों को हादसे के 17वें दिन बाहर निकाल लिया गया है. लोगों की दुआएं और रेस्क्यू टीम की कड़ी मेहनत के चलते ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एनडीआरफ, सेना और दूसरी तमाम एजेंसियों की मेहनत रंग लाई और उत्तराखंड की टनल में फंसे सभी मज़दूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
सीएम ने कहा कि इस ऑपरेशन में लगे उन तमाम लोगों के प्रयासों और मेहनत को मैं सलाम करता हूं जिन्होंने दिन-रात एक करके इसे सफल बनाया. सभी देशवासियों की दुआएं काम आईं. मैं उन सभी मज़दूरों के धैर्य और जीवट को भी नमन करता हूं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में एक दूसरे का साथ दिया और हौसला बढ़ाया. ये भारत के लोगों की एकता की जीत है.
मंगलवार (28 नवंबर) को रात 7.45 पर पहले मजदूर को बाहर निकाला गया. इस तरह से उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिन से फंसे श्रमिकों के बाहर निकाले जाने का सिलसिला खत्म हो गया. सभी 41 मजदूर सुरक्षित बाहर निकाले गए. अधिकारियों ने बताया कि श्रमिकों को एक-एक करके 800 मिमी के उस पाइप के जरिए बाहर निकाला गया जिसे मलबे में ड्रिल करके डाला गया था. मजदूरों को निकाले जाने के दौरान उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी मौजूद रहे. बाहर निकाले गए श्रमिकों को मुख्यमंत्री ने अपने गले लगाया तथा उनसे बातचीत की. बचाव कार्य में जुटे लोगों के साहस की भी उन्होंने जमकर सराहना की. इससे पहले अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजकर पांच मिनट पर सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में फैले मलबे की खुदाई कर पाइप आर-पार पहुंचाई गई. दिवाली की रात (12 नवंबर) को सुरंग की खुदाई के दौरान मलबा गिर गया जिसमें 41 मजदूर अंदर फंसे गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

