Delhi Vada Pav Girl Viral Video: दिल्ली में वडा पाव बेचने (Vada Pav Girl) वाली एक महिला को हिरासत में लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ है. अब इस वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि वडा पाव विक्रेता को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही केस दर्ज किया गया है. दरअसल, इस महिला के सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. वीडियो वायरल होने पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की कार्यप्रणाली पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी का खंडन किया है.
'वडा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में स्टॉल लगाकर कुछ महीनों से वडा पाव बेच रही है. पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसके और स्थानीय लोगों के बीच झड़प देखी गई थी. उसने अपने स्टॉल के पास भंडारा का आयोजन किया था. जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई थी.
रो-रोकर सुनाया पार्षद को हाल
पुलिस का कहना है कि वह बिना नगर निगम की इजाजत के स्टॉल चला रही थी और उसके स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोग और कंटेंट क्रिएटर्स जुटते हैं. स्टॉल पर भीड़ जुटने के कारण ट्रैफिक की समस्या होती है. बता दें कि चंद्रिका के इंस्टाग्राम पर 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह उस वक्त चर्चा में आई थीं जब वह नगर निगम के एक पार्षद को रो-रोकर फोन कर रही थीं और बता रही थीं कि उनका स्टॉल हटाया जा रहा है.
पुलिस ने जब्त किया स्टॉल
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को ट्रैफिक जाम को लेकर शिकायतें मिली थीं जब उसने सड़क किनारे भंडारा का आयोजन किया था. पुलिस का कहना है कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो उसने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की. उसके स्टॉल को जब्त कर लिया गया और उसे पुलिस थाने ले जाया गया. आउटर दिल्ली के डीसीपी चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ कोई केस दर्डज नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- बड़े नेताओं के इस्तीफे के बीच कांग्रेस के लिए राहत की खबर, NCP छोड़ ये नेता करेंगे 'घर वापसी'