Valentine's Day Special: दिल्ली में कपल्स के लिए 'लव थाली' लॉन्च, 5 मिनट में की खाली, तो मिलेगा शैम्पेन बॉटल और टेडी बियर
Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन डे पर इस रेस्टोरेंट ने दो चैलेंज रखे हैं. 5 मिनट के अंदर लव थाली निपटाने पर शैम्पेन बोतल और रेस्टोरेंट में 5 घंटे से ज्यादा समय बिताने पर एक टेडी बियर गिफ्ट किया जाएगा.
Delhi Love Thali: दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस (CP Delhi) स्थित रेस्टोरेंट अरडोर 2.1 (Ardor 2.1) ने प्रेमी जोड़ों के लिए वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) को सबसे बेहतरीन और यादगार बनाने की कोशिश में एक विशेष थाली पेश की है. इस थाली को खास तौर पर कपल्स के लिए बनाया है. आने वाले वैलेंटाईन डे (Valentine Day) के साथ इस वैलेंटाईन वीक को ध्यान में रखते हुए थाली में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से सजाया गया है.
हार्ट शेप में कई व्यंजनों से सजी थाली
बात करें थाली की, तो ये थाली हार्ट के शेप की है. इसमें वेज और नॉन-वेज दोनों वराईटी के व्यंजन सर्व किये जा सकते हैं. इनमें स्प्रिंग रोल्स, मंचूरियन, फ्राइड राइस, दाल अरदोर, पनीर लबबदार, आलू पनीर रोल, रेड वेलवेट केक, लव नान (1.5 फीट लंबा) और बटर चिकन, चिकन पास्ता और भी बहुत कुछ स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं.
वायलिन और गिटार की परफॉर्मेंस के साथ ले सकेंगे लुत्फ
प्रेमियों के लिए इन खास दिनों में उनके लिए ये थाली काफी विशेष है, जो अलग तरह से वैलेंटाईन वीक और डे को सेलिब्रेट करते हुए विशेष व्यंजनों का स्वाद भी लेना चाहते हैं. इसके साथ रेस्टोरेंट में लाइव वायलिन और गिटार की प्रस्तुति भी की जाएगी, जिसका लुत्फ भी अपने प्रियजनों के साथ खास पल और विशेष थाली के साथ उठाया जा सकता हैत्र
थाली की साथ अनोखी स्कीम, मिल सकता है उपहार
बात करें कीमत तो वेज थाली की कीमत 999 और नॉनवेज थाली की 1099 रुपये रखी गयी है. इसे 28 फरवरी तक सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12:30 बजे से शाम पांच बजे तक सर्व किया जाएगा. इसके साथ ही रेस्टॉरेंट की तरफ से कपल्स के लिए दो स्कीम भी चलाई गई है. पहली स्कीम में रेस्टोरेंट पहुंचे कपल में से किसी एक नए अगर पांच मिनट के अंदर पूरी थाली के व्यंजनों को खा लिया तो उन्हें एक शैम्पेन की बॉटल और एक टेडी बेयर उपहार स्वरूप दिया जाएगा. दूसरी स्कीम में रेस्टोरेंट में पांच घंटे समय बिताने वाले कपल्स को टेडी बेयर गिफ्ट में दिया जाएगा.
पेश कर चुका है बाहुबली थाली भी
बता दें कि इससे पहले इस रेस्टोरेंट ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक विशेष थाली पेश की थी, जो कर्तव्य पथ और परेड की थीम पर व्यंजनों से सजी थी. खास बात ये थी कि इस थाली को गणतंत्र दिवस से लेकर 31 जनवरी तक हर दिन एक ग्राहक को कॉम्प्लीमेंट्री उनके ऑर्डर के साथ मुफ्त दिया जा रहा था. इससे पहले बाहुबली थाली भी इनके द्वारा परोसी जा चुकी है.
ऐसे पहुंचे रेस्टोरेंट
कनॉट प्लेस स्थित अरडोर 2.1 रेस्टोरेंट पहुंचने के लिए मेट्रो, ऑटो और निजी वाहनों से पहुंचा जा सकता है.
- मेट्रो: ब्लू लाईन के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंच कर गेट नम्बर चार और पांच से बाहर निकलने के बाद लगभग 50 मीटर की दूरी तय करने के बाद जनपथ के रेड लाइट के पास स्थित रेस्टोरेंट में पहुंचा जा सकता है.
- निजी वाहन और ऑटो : ऑटो से आप जनपथ के रेड लाइट तक पहुंच सकते हैं, जिसके सामने ही रेस्टोरेंट स्थित है.