Valentine Day Sales: हर साल फरवरी महीने में 14 तारीख को मनाया जाने वाला वैलेंटाईन डे और इससे पहले सप्ताहभर चलने वाला वैलेंटाईन वीक, प्रेमी जोड़ों के लिए काफी खास होता है. प्यार के इस खास महीने में कपल्स एक-दूसरे को उनके लिए खास होने का एहसास दिलाकर तरह-तरह का गिफ्ट और गुलाब भेंटकर अपने प्यार का सबूत देते हैं. यही वजह है कि गुलाब का कारोबार करने वाले और गिफ्ट बनाने वाली कंपनियां भी इस खास मौके को देखते हुए पहले से ही तैयारियों में लगे रहते हैं, जिससे कि वो इस दौरान ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें.
आमतौर पर लोग यही मानते हैं कि हर साल वैलेंटाईन डे पर गुलाब की बिक्री सबसे ज्यादा होती है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक गुलाब इस बार बिक्री के मामले में पीछे छूट गया है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि इस बार गुलाब नहीं, बल्कि किसी और चीज की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है और वो भी रिकॉर्डतोड़.
सबसे ज्यादा बिके ये उत्पाद
जी हां, इस बार वैलेंटाईन डे के मौके पर सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले उत्पाद कॉन्डोम रहा. इसने गुलाब को पीछे छोड़ दिया. वैलेंटाईन वीक में भी जम कर कॉन्डोम की बिक्री हुई. अभी तक वैलेंटाइन वीक में हर दिन के हिसाब से प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गिफ्ट दिया करते थे. इसमें टैडी डे, चॉकलेट डे, प्रपोज डे और फिर वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. वैलेंटाईन डे के लिए गुलाब और अन्य कई तरह के फूलों की वेराईटी मार्केट में उपलब्ध थीं. गुलाब तो बिके ही, लेकिन कॉन्डोम की बिक्री पहले नंबर पर रही. ऑनलाइन सामान डिलिवर करने वाली कंपनी Blinkit के फाउंडर अलबिंदर ढींडसा के मुताबिक वेलेंटाइन डे पर कंडोम (Condom) और मोमबत्तियां दोनों की बिक्री खूब हुई. बाकी प्रोडक्ट में पुरुषों के लिए डिओडोरेंट, महिलाओं के लिए परफ्यूम, गुलाब, बुके और चॉकलेट शामिल रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर एनालिटिक्स पर कुछ रिपोर्ट भी शेयर की हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लिंकिट ने 10,000 से ज्यादा गुलाब बेचे और 10 बजे तक 1,200 गुलदस्ते डिलिवर किए थे.
पर्सनल लुब्रीकैंट में आया 61% का उछाल
सुपरमार्केट चलाने वाली कंपनी Foodstuffs के नॉर्थ आइलैंड और न्यूजीलैंड में 330 स्टोर और 24 हजार फूडी स्टॉल हैं. Foodstuffs की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल पूरे वैलेंटाइन वीक के दौरान फूल और गिफ्ट से ज्यादा कॉन्डोम की डिमांड रही. इसी के साथ पर्सनल लुब्रिकेंट की बिक्री में 61 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. पिछले साल यानी 2022 से तुलना करें तो वैलेंटाइन वीक के दौरान 22 फीसदी कंडोम की बिक्री ज्यादा हुई है. यूएस नेशनल रिटेल फेडरेशन (US National Retail Federation) के मुताबिक वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में काफी उत्साह होता है. हेल्थ और यौन संबंधों के कारण होने वाली बीमारियों को लेकर जागरूक करने के लिए हर साल 13 फरवरी को International Condom Day भी मनाया जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए काफी संख्या में कॉन्डोम खरीदे जाते हैं. पश्चिमी देशों में तो कंडोम बनाने वाली कंपनियां बाकायदा इसके लिए तैयारी करती हैं.
यह भी पढ़ें: Satyendar Jain Twitter: तिहाड़ जेल में बंद AAP के नेता सत्येंद्र जैन का ब्लू टिक हटा, Twitter का बड़ा फैसला