Forest Festival: दिल्ली के हर लोकसभा क्षेत्रों में होगा वन महोत्सव का आयोजन, AAP ने 2 करोड़ पौधे लगाने का रखा लक्ष्य
Delhi Minister Gopal Rai: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स को संतुलित करने के लिए 2 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
![Forest Festival: दिल्ली के हर लोकसभा क्षेत्रों में होगा वन महोत्सव का आयोजन, AAP ने 2 करोड़ पौधे लगाने का रखा लक्ष्य Van Mahotsav celebrated in every Delhi Lok Sabha constituencies AAP set planting 2 crore saplings target Forest Festival: दिल्ली के हर लोकसभा क्षेत्रों में होगा वन महोत्सव का आयोजन, AAP ने 2 करोड़ पौधे लगाने का रखा लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/7b2c135f0c823c0921df3971569579521688717880384645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा इस बार राजधानी के हर लोकसभा क्षेत्रों में भव्य स्तर पर वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह वन महोत्सव 9 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर आयोजित होगा. इस वन महोत्सव में इको क्लब, RWAs व अन्य सामाजिक संस्थान हिस्सा लेंगे. राजधानी में आयोजित होने वाले वन महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य लोगों को पर्यावरण और वृक्षों की मानव जीवन में महत्व को लेकर जागरूक करना है. इसके अलावा, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी जानकारी दी कि वृक्षारोपण मामले में हम अपने निर्धारित लक्ष्य के करीब हैं.
दिल्ली पर्यावरण मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि 9 जुलाई से लेकर 20 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसका प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. वन महोत्सव में लोगों को ऑन द स्पॉट फ्री में पौधे वितरण किए जाएंगे. नाटक, फिल्म और अन्य कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. इससे पहले भी बीते वर्षो में वन महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है, जिसका उद्देश्य राजधानी को हरा-भरा बनाते हुए प्रदूषण मुक्त बनाना है.
हम लक्ष्य के बेहद करीब
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स को संतुलित करने के लिए इस बार दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. तकरीबन 4 साल की इस मुहिम के बाद हम उस लक्ष्य के बेहद करीब हैं. इस बार 2023 -24 में अभी तक हमने 52 लाख पौधे लगाए हैं. जबकि साल 2020-21 में 32 लाख 2021-22 में 35 लाख 2022-23 में 50 लाख पौधे लगाए गए हैं. राजधानी दिल्ली को प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त कर लोगों को साफ-सुथरी हवा में सांस लेने के लिए पर्यावरण उपलब्ध कराने के प्रति हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा और हमें पूरी उम्मीद है कि हम अपने इस संकल्प को जल्द पूरा कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कपिल सिब्बल का बयान, 'BJP एक ही समय में दो के साथ मिलकर काम कर रही है'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)