Delhi News: राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और हरा भरा बनाने के लिए वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आज इसी मौके पर पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थित मेला ग्राउंड में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दिल्ली पर्यावरण मंत्री और विभागीय अधिकारियों ने वन महोत्सव का आयोजन किया. इस दौरान लोगों को राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपने कर्तव्य और संकल्पों के बारे में बताया गया. इसके साथ ही दिल्ली की हवा को साफ और स्वच्छ बनाने के विषय में चर्चा की गई. बीते दिनों बाढ़ और जलजमाव की वजह से दिल्ली के अनेक जगहों पर वन महोत्सव के कार्यक्रम को स्थगित भी कर दिया गया था.


समर एक्शन प्लान में शामिल वन महोत्सव
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, 'बीते सालों से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण जरूर बढ़ा है, लेकिन इसको नियंत्रित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इसका सकारात्मक नतीजा भी देखने को मिला है. दिल्ली सरकार द्वारा तैयार किए गए समर एक्शन प्लान के 14 बिंदुओं में वृक्षारोपण और हरियाली युक्त बनाने के लिए वन महोत्सव कार्यक्रम भी शामिल है. इसी कड़ी में आज पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थित मेला ग्राउंड में वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, विभागीय अधिकारी, इको क्लब,  बच्चे,  महिलाएं व सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.


प्रदूषण का स्थायी समाधान वृक्षारोपण
वन महोत्सव के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा लोगों को घर-घर जाकर उनके आवश्यकतानुसार पौधों का भी वितरण किया जाएगा. आज द्वारका स्थित वन महोत्सव में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए अनेक मायनों में अति महत्वपूर्ण है. आधुनिकता और बदलते जीवन शैली में हमें आवश्यक है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए. वर्तमान के साथ-साथ हमारी भविष्य की पीढ़ी भी पेड़ पौधों के महत्व के बारे में भली-भांति समझे यह आवश्यक है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमारे वातावरण में लगातार बढ़ते प्रदूषण का स्थायी समाधान वृक्षारोपण ही है.


ये भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: 'दिल्ली अध्यादेश को राज्यसभा में पेश करना अनुचित', राघव चड्ढा ने जगदीप धनखड़ को लिखी चिट्ठी