Vande Bharat Express: दिल्ली से भोपाल के बीच चलने जा रही है वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें- टाइम से लेकर हर जरूरी जानकारी
Delhi-Bhopal Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली से भोपाल के बीच चलाया जाएगा. ऐसे में पहले जहां दिल्ली से भोपाल जाने में लगभग 12:30 घंटा का वक्त लगता था, वह घट जाएगा.
Vande Bharat Express News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की बदलती तस्वीर की पहचान बन चुकी है अब वंदे भारत एक्सप्रेस. एक के बाद एक इसमें नई कड़ियां जुड़ती जा रही हैं. केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से दिल्ली (Delhi) से दूसरे राज्यों की कनेक्टिविटी को आसान बनाने के लिए अब राजधानी के रेलवे स्टेशन से दूसरे राज्यों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तरफ से 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली से भोपाल के बीच चलाया जाएगा. ऐसे में पहले जहां दिल्ली से भोपाल जाने में लगभग 12:30 घंटा का वक्त लगता था, वहीं अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने से 8 घंटे से भी कम समय में यात्री इस 694 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा, जबकि शनिवार को दिल्ली से भोपाल के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन बंद रहेगा. अगर समय की बात करें तो दोपहर 2:45 पर दिल्ली से भोपाल के लिए चलेगी. भोपाल पहुंचने का समय रात 10:45 होगा. वहीं भोपाल से दिल्ली के लिए यह ट्रेन सुबह 5:55 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 1:45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी.
400 वंदे भारत ट्रेन को दौड़ाने का प्रस्ताव
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करना यात्रियों को काफी पसंद आ रहा है. शायद यही वजह है कि यह ट्रेन अब भारतीय रेलवे की बदलती तस्वीर की पहचान बन चुकी है. केंद्र सरकार की ओर से आम बजट पेश करने के दौरान अगले 3 सालों तक देश में लगभग 400 वंदे भारत ट्रेन दौड़ाने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान आंकड़ों की बात करें तो देश में अभी 10 वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है, जिसमें दिल्ली से वाराणसी, दिल्ली से मां वैष्णो देवी धाम-कटरा, दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के बीच, मुंबई से शिरडी, मुंबई से सोलापुर, गांधीनगर से मुंबई, नागपुर से बिलासपुर, हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: MCD मेयर चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, कौन होगा AAP का उम्मीदवार? रेस में सबसे आगे ये नाम