Delhi News: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे-भारत ट्रेनों की सफाई के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. वंदे-भारत ट्रेन की साफ-सफाई अब सिर्फ 14 मिनट में होगी. 1 अक्टूबर को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत भारतीय रेलवे के टर्मिनल स्टेशनों पर इन ट्रेनों के लिए '14-मिनट चमत्कार' योजना के नाम से शुरू किया गया है. इस योजना की औपचारिक शुरुआत दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) पर हुई. 


14 मिनट में होगी वंदे भारत ट्रेन की सफाई


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने रविवार (1 अक्टूबर) को दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर इसका उद्घाटन किया. उन्होंने ट्रेन में बैठे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हमारे पीएम के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत भारतीय रेलवे के वंदे भारत ट्रेनों के आज 14 मिनट में साफ करने का निर्णय लिया गया है. अब आपके सामने ये ट्रेन 14 मिनट में साफ होकर प्रस्तुत हो जाएगी. इसके साथ ही देश भर में 32 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें इस सफाई तंत्र को अपनाएगी.


जापान के राह पर चला भारत


बता दें कि, जापान में बुलेट ट्रेन को साफ करने में केवल 7 मिनट साफ किया जाता है. रेल मंत्रालय के मुताबिक जिस प्रक्रिया में पहले 3-4 घंटे लगते थे, उसे अब महज 14 मिनट में पूरा किया जाएगा. वहीं वंदे भारत ट्रेन के प्रत्येक कोच की सफाई के लिए चार सफाई कर्मचारियों की एक समर्पित टीम तैनात की गई है.


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले दिया था संकेत


उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में जनवरी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की प्रीमियम ट्रेनों की सफाई प्रक्रिया में बदलाव का संकेत दिया था. अब, इस पहल के साथ रेलवे प्रभावी और पूरी तरह कार्यात्मक साबित होने पर सभी ट्रेनों में समान कुशल सफाई तंत्र का विस्तार करने की योजना बना रहा है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: आज से बर्थ सर्टिफिकेट बना सिंगल डॉक्यूमेंट, इन सभी कामों में पड़ेगी इसकी जरूरत