PM Modi Inaugurates Vande Bharat Train: पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन वंदे भारत को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी के साथ देशभर में फैले रेल ट्रैक पर अब आठ वंदे भारत ट्रेनें सरपट दौड़ेंगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना-आंध्र के बीच उसके ऐतिहासिक विरासत को जोड़ने का काम करेगी. इस ट्रेन को शुरू करने के पीछे एक मकसद यह भी है कि सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के लोगों के बीच पहले वाली आस्था और आपसी भाईचारे को बरकरार रख जाए. 


बता दें कि कुछ वर्ष पहले तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का अस्तित्व एक ही राज्य के रूप में था. संयुक्त आंध्र का विभाजन के बाद दोनों शहर दो राज्य के हिस्सा बन गए. चूंकि, आस्था और पर्यटन से जुड़े दोनों शहर ट्रेन के रूट पर पड़ते हैं, इसलिए धार्मिक रूप से भी भारत को इससे मजबूती मिलेगी.यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि पीएम मोदी सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने करने से पहले सात और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा चुके हैं. इन ट्रेनों में वाराणसी-नई दिल्ली, नई दिल्ली-वैष्णो देवी, मुंबई से गांधीनगर, दिल्ली और अंदौरा, चेन्नई और मैसूर, नागपुर-बिलासपुर और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी का नाम शामिल है. 


विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद के लिए सुबह में रवाना होगी ट्रेन


रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन देश को समर्पित के बाद देशभर के लोगों को मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं भी दी. पीएम इंडियन आर्मी डे का जिक्र करते हुए कहा कि हर भारतीय को सेना पर गर्व है. राष्ट्र और उसकी सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना का योगदान, इसकी वीरता अद्वितीय है. बता दें कि वंदे भारत विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर विशाखापत्तनम से रवाना होगी और दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी. दूसरी तरफ सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम ट्रेन तीन बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापत्तनम पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें: Vande Bharat: देश को मिली 8वीं वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बोले- जोड़े रखेगी तेलंगाना-आंध्र की विरासत