JNU Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) की कुलपति के तौर पर नियुक्त हुईं शांतिश्री धूलिपुडी पंडित (Shanti Dhulipudi Pandit) की कड़ी आलोचना की.


बीजेपी सांसद ने कहा- ‘जेएनयू की नई वीसी की यह प्रेस विज्ञप्ति ‘निरक्षरता’ का प्रदर्शन है, जिसमें व्याकरण संबंधी बहुत सी गलतियां हैं. इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाती हैं.’



योगेंद्र यादव ने भी साधा निशाना
इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने भी इस नियुक्ति पर आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट्स के जरिए प्रोफेसर शांतिश्री पर तंज कसते हुए कहा – ‘मिलिए जेएनयू की नई वीसी से. ये साफ तौर पर अपने छात्रों और फैकल्टी के लिए स्कॉलरशिप का एक आदर्श मॉडल हैं.’


उन्होंने प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित की कई सारी पुराने ट्वीट्स शेयर किए जिनमें कथित तौर पर वह काफी विवादास्पद मुद्दों पर अपना पक्ष रख रही हैं. योगेंद्र यादव द्वारा शेयर किए ट्वीट्स में प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने कथित तौर पर किसान आंदोलन को राजनितिक साजिश बताया है.



कौन हैं शांतिश्री धूलिपुडी पंडित?
प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में डिप्लोमा किया है. इसके अलावा उन्होंने प्रेसिडेंसी कॉलेज, मद्रास से हिस्ट्री और सोशल साइकोलॉजी में बीए और पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है. यही नहीं उन्होंने जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशंस में एमफिल और पीएचडी भी की है.


केंद्र सरकार ने सोमवार 59 वर्षीय शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को जेएनयू की नई कुलपति नियुक्त किया है, जिससे वह इस विश्वविद्यालय में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला बन गई हैं. जेएनयू की छात्रा रह चुकी शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने यहां से इंटरनेशनल रिलेशन में एमफिल के साथ-साथ पीएचडी की है.


Fake News Alert: यूनिवर्सिटी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने को लेकर UGC ने नहीं जारी किया कोई नोटिस, फेक न्यूज हो रही है सर्कुलेट


Delhi Covid-19: क्या दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का अंत हो गया, खतरा टल गया? जानिए- आंकड़े की जुबानी