Delhi NCR Rains: दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में तीन मजदूरों के गिर जाने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद से झुग्यियों में रहने वाले मजदूरों में खौफ का माहौल है. अभी तक मजदूरों का पता नहीं चला है. घटना के बाद से गड्डे में गिरे मजदूरों को ढूंढने का काम जारी है. अभी तक दिल्ली पुलिस के अधिकारी और बचाव दल में शामिल कर्मी मजदूरों तक नहीं पहुंच पाए हैं. 


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक वसंत विहार में निर्माणाधीन भवन का बेसमेंट ढहने से पानी से भरे गड्ढे में तीन मजदूर गिर गए. एनडीआरएफ, दमकल विभाग और पुलिस अधिकारियों द्वारा मजदूरों की तलाश को लेकर बचाव अभियान जारी है. 


ये है पूरा मामला 


वसंत कुंज में निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरने वाले मजदूर साइट के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे. भारी बारिश के कारण झोपड़ियां काफी गहरे गड्ढे में गिर गईं. झोपड़ियों के साथ उसमें रहने वाले तीन मजदूर भी गड्डे में गिर गए. गड्डे में बारिश का पानी लबालब भरा है.


बता दें कि दिल्ली में बीती रात के बाद भारी बारिश होने से मिंटो ​ब्रिज अंडर पास, बारापुला ब्रिज, लोधी एस्टेट, लोधी रोड, रायसीना रोड, फिरोजशाह रोड, सफदरजंग, द्वारका, एम्स, मोती बाग, धौला कुआं, दिल्ली कैंट, मूलचंद, कश्मीरी गेट, आईजीआई एयरपोर्ट, सहित कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति है. यही हाल हाल गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद के प्रमुख इलाकों में है. 


मेट्रो सेवा बाधित


बता दें कि दिल्ली में बीती रात के बाद भारी बारिश होने से मिंटो ​ब्रिज अंडर पास, बारापुला ब्रिज, लोधी एस्टेट, लोधी रोड, रायसीना रोड, फिरोजशाह रोड, सफदरजंग, द्वारका, एम्स, मोती बाग, धौला कुआं, दिल्ली कैंट, मूलचंद, कश्मीरी गेट, आईजीआई एयरपोर्ट, सहित कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति है. यही हाल हाल गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद के प्रमुख इलाकों में है.


इसी के साथ दिल्ली में मानसून भी आ गया है. यह मानसून की पहली बारिश है. मानसून की पहली बारिश में ही दिल्ली जलमग्न हो गया, दिल्ली मेट्रो ने भारी बारिश के बीच आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल एक की छत गिरने के बाद वहां एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन की सेवाएं स्थगित कर दी है. 


Delhi Rains: भारी बारिश से दिल्ली पानी-पानी, कहीं कार तो कहीं डूबी बस, मेट्रो में भी लोग हलकान