Delhi News: दिल्ली में 60 रुपये के लिए हैवानियत, सरेआम दौड़ा दौड़ाकर पीटा, पीड़ित आइसीयू में भर्ती
Vasant Vihar Crime: पूरा हंगामा जिस जगह पर हुआ है, वह वसंत विहार के सबसे पॉश इलाके में आता है. यहां पर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे हैं. जहां पिटाई हो रही थी, उससे 10 मीटर दूर पुलिस बूथ था.
Beating For Parking Charge: राजधानी दिल्ली में महज 60 रुपये के लिए ऐसी वारदात हुई है, जिसे सुनकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. वारदात इतना दर्दनाक है, जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाए. वारदात के समय आरोपी पीड़ित को लगातार बैट से पीटता रहा और पीड़ित जान की भीख मांगता रहा. लेकिन, हैवान बने शख्स को उस पर कोई दया नहीं आई. खुद की जान जाती देख घायल ने किसी तरह पास की एक शॉप में छुप कर अपनी जान बचायी. गंभीर रूप से घायल युवक अभी एम्स के ट्रामा सेंटर की ICU में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
लोगों से भरी जगह पर सरेआम बेरहमी से पिटाई
आरोपित युवक को सरेआम पीटता रहा और लोग तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे. दिलवालों की दिल्ली में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. वसंत विहार के प्रिया कॉम्प्लेक्स में एक व्यक्ति एमसीडी की पार्किंग में काम करने वाले युवक को क्रिकेट के बैट से पीटता रहा, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया. जानकारी हो कि जिस समय घटना हुई, उस समय प्रिया कॉम्प्लेक्स खचाखच भरा रहता है.
कार की पार्किंग चार्ज मांगने पर आरोपित को आया गुस्सा
दरअसल 1 फरवरी की शाम लगभग साढ़े छह बजे आरोपित विक्रमजीत सिंह ने अपनी हौंडा अमेज कार से प्रिया कॉम्प्लेक्स के पीछे एमसीडी की पार्किंग में लगायी और चला गया. इसके बाद रात लगभग साढ़े नौ बजे वह नशे में चूर, झूमता हुआ कार के पास पहुंचा. तभी पार्किंग में काम करने वाले युवक विकास ने उससे पार्किंग चार्ज के रूप में 60 रुपये मांगे. इस पर नशे में धुत विक्रमजीत सिंह ने पैसे नहीं दिये और धमकी देने लगा. इतनी देर में विकास के साथ में काम करने वाला मनोज भी आ गया. उसने भी निवेदन करके पैसे मांगे. इतने में विक्रमजीत सिंह ने मनोज को थप्पड़ से मारना शुरू कर दिया. लड़कों ने विनती की कि आप पैसे मत दीजिए, यहां से अपनी गाड़ी लेकर चले जाइए. लेकिन नशे में धुत उस शख्स पर मानो खून सवार था. वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. उसने अपने गाड़ी से क्रिकेट का बैट निकाला और विकास की पिटाई शुरू कर दी.
सैकड़ों की भीड़, पर कोई बचाने नहीं आया
इस दौरान विकास और मनोज पिटाई से बचने के लिए भागते हुए प्रिया कॉन्प्लेक्स की तरफ आए. उन्हें लगा कि वहां काफी लोग होते हैं, इनकी जान बच जाएगी. भागते-भागते मनोज पीवीआर के एक रेस्टोरेंट में जाकर छुप गया, जबकि विकास को आरोपी ने पकड़ लिया और सरेआम बल्ले से पीटता रहा. उसने विकास के सिर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. हैरानी की बात यह है कि 9:40 पर जब सारा विवाद प्रिया कॉम्प्लेक्स में हो रहा था, उस वक्त वहां काफी लोग थे. लेकिन, सभी तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे.
पुलिस बूथ से चंद कदमों की दूरी की घटना
पूरा हंगामा जिस जगह पर हुआ है, वह वसंत विहार के सबसे पॉश इलाके में आता है. यहां पर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जहां विकास की पिटाई हो रही थी, उससे 10 मीटर की दूरी पर पुलिस बूथ था. इसके बाद भी आरोपी पीड़ित को मनचाहे तरीके से पीटता रहा. लेकिन, उसे बचाने के लिए न तो कोई आदमी आया और न ही दिल्ली पुलिस. दिल दहला देने वाली इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय आरडब्ल्यूए और लोगों ने मार्केट की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने इस घटना पर दुख भी जताया है.
नामी स्कूल का पीटी टीचर है आरोपी
इस घटना के बाद किसी ने 100 नंबर पर पुलिस को कॉल किया. इसके बाद एंबुलेंस से घायल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. घायल विकास की हालत गंभीर बनी हुई है. विकास शादीशुदा है. उसके 3 बच्चे हैं. वह झारखंड का रहने वाला है. वह कई सालों से पार्किंग में काम करता है. पुलिस ने पूरी घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना वाली रात को ही आरोपी बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी साकेत के एक नामी स्कूल में पीटी टीचर है.