Delhi Latest News: दिल्ली के पॉश वसंत विहार इलाके में चिन्मय विद्यालय में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक 12 वर्षीय छात्र प्रिंस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह की है, जब सुबह लगभग 10:15 बजे फॉर्टिस अस्पताल वसंत कुंज से दिल्ली पुलिस को स्कूली बच्चे की मौत की सूचना दी गई.
स्कूल प्रशासन की लापरवाही का आरोप
शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बच्चे के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा, जिस पर स्कूल प्रशासन ने बच्चे को फोर्टिस अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं काफी संख्या में बच्चे के रिश्तेदारों ने चिन्मय विद्यालय के बाहर स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मृतक बच्चे की मां का आरोप है कि उसके बच्चे को मारा गया है, उसकी किसी बच्चे के साथ लड़ाई हुई थी. उन्हें इंसाफ चाहिए.
डॉक्टरों ने जताई मिर्गी (फिट्स)से ग्रसित होने की आशंका
वहीं पुलिस के मुताबिक प्रिंस के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे. उसके मुंह से झाग निकल रहा था और डॉक्टरों के मुताबिक उसे फिट्स से संबंधित कोई समस्या रही होगी. जबकि प्रिंस के परिजनों ने उसे किसी भी प्रकार की बीमारी या फिर शारीरिक समस्या से ग्रसित होने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में स्कूल के अन्य छात्रों और टीचरों से पूछताछ की जा रही है और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और बच्चे की मौत की असल वजह क्या रही यह पता लगाने में जुट गयी है. फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
महिला वॉलेंटियर्स को साधने में जुटी AAP, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश में दिया जीत का मंत्र