Delhi Price Hike: दिल्ली में सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने बिगाड़ा बजट, दोगुने हुए सब्जियों के दाम
Delhi Vegetable Price Hike: दिल्ली के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि भीषण गर्मी लगातार जारी रहने और बारिश के न होने से सब्जियों और फलों को बहुत नुकसान हुआ है. कीमतों में बढ़ोतरी की मुख्य वजह यही है.
Vegetables And Fruits Price Hike In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली समेत देश भर में एक बार फिर से सब्जियों के कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं. बीते एक महीने में ही सब्जियों की कीमत औसतन दोगुने हुए, जिसका सीधा और सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्गीय परिवारों के बजट पर पड़ रहा है. लोगों को जहां सब्जियों की खरीदारी में राशनिंग करनी पड़ रही है तो दूसरी तरफ अन्य खर्चो में भी कटौती करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
सब्जियों की लगातार बढ़ रही कीमतें भीषण गर्मी दिल्ली वालों के माथे पर शिकन साफ देखा जा सकता है. आलम यह है कि हर दिन घरों में इस्तेमाल होने वाले आलू-प्याज की कीमतें भी बीते एक महीने में दोगुनी हो चुकी है. हरी सब्जियों की कीमतों में भी भारी उछाल आया है. अगर औसत की बात करें तो अधिकतर सब्जियों की कीमतें लगभग 100 से 200 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं.
सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल
सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जब एबीपी लाईव की टीम ने सब्जी विक्रेताओं से बात की तो केशोपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता विनोद ने बताया कि एक महीने पहले तक 70 से 80 रुपये प्रति 5 किलो की दर से बिकने वाला आलू आज 150 से 160 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. वहीं, प्याज 70 से 80 की जगह अब 170 से 180 रुपये प्रति पांच किलो की दर तक पहुंच गया है.
इसी तरह टमाटर 12 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 20 रुपये प्रतिकिलो, कटहल 40 से 60, लोबिया 40 से बढ़कर 60, बींस 70 से 80 की जगह 100 से 110 रुपय़, अरबी 40 से 45 के बदले 50 से 55 रुपये, भिंडी 15 की जगह 30, करेला 13 से बढ़कर 40, ब्रोकली 100 से 120 की जगह 200 से 220, खीरा 20 से 40, हरी मिर्च 30 से 35 से बढ़कर 60, सीता फल 10 से 20 और सहजन 50 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है.
एक अन्य सब्जी विक्रेता निर्दोष ने बताया कि इस वक्त पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले तक जो शिमला मिर्च 10 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रही थी. वह आज 80-100 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं 50-55 रुपये किलो बिकने वाली पत्ता गोभी आज 75 से 80 रुपये, बैंगन गोला 20 की जगह 30, फूल गोभी 30 से 35 की जगह 50, अदरक 130 की जगह 170 से 220 रुपये और घीया 20 की जगह 60 रुपये किलो तक बिक रही है. वहीं, सबसे ज्यादा उछाल धनिया में आई है, जो महीने भर पहले महज 20 से 30 रुपये किलो बिक रही थी, उसकी कीमत 100 से 400 रुपये प्रतिकिलो तक हो गई है.
'बारिश ना होने से सब्जियों और फलों को नुकसान'
सब्जी विक्रेता सर्वेन्द्र सिंह और संदीप ने बताया कि भीषण गर्मी, और बारिश के न होने के कारण सब्जियों के फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. वहीं, इस वक्त बाहर से आ रही हरि सब्जियों की उतनी आवक भी नहीं है जितनी कि खपत है. इन्ही वजहों से सब्जियों की कीमतें बेलगाम हो रही हैं.