Vegetables Price In Delhi: टमाटर के बाद अब मिर्ची, अदरक और धनिया की कीमत ने छुआ आसमान, चेक करें नए रेट
Tomato Price Hike: मिर्च की कीमत में अचानक तेजी देखी जा रही है. व्यापारियों के मुताबिक फसल खराब होने से हरी मिर्ची की आवक मंडी में कम हो गई है. वहीं धनिया भी 150-170 रुपये किलो तक मिल रही है.
Delhi News: देशभर में महंगाई जमकर तांडव मचा रही है. टमाटर, अदरक, धनिया के बाद अब हरी मिर्च ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले 40 रुपये किलो बिकने वाली हरी मिर्च के दाम अचानक डबल हो गए हैं. अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो थोक में 50 से 750 किलो मिर्ची मंडी में बिक रही है, खुदरा में मिर्च का भाव 80 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं कई शहरों में हरी मिर्च 200 रुपये किलो तक पहुंच गई है.
टमाटर की बात करें तो देश के तमाम शहरों में टमाटर 100 रुपये किलो से ऊपर बना हुआ है. कुछ शहरों में तो भाव 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में टमाटर का थोक भाव 60-70 और खुदरा भाव 100-150 रुपये किलो बना हुआ है. दरअसल, बारिश के कारण फसल खराब होने और सप्लाई में दिक्कत से दिल्ली-NCR में टमाटर की खुदरा कीमतें 150 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं.
अदरक की कीमत में इजाफा
वहीं अदरक की कीमत भी आसमान छूने लगा है. अगर थोक भाव की बात कें तो 240 रुपये किलो और खुदरा भाव 260-300 रुपये किलो तक पहुंच गई है. इसके अलावा जीरा 500 रुपये किलो हो गया है. इस बीच मिर्च की कीमत में अचानक तेजी देखी जा रही है. व्यापारियों के मुताबिक फसल खराब होने से हरी मिर्ची की आवक मंडी में कम हो गई है. वहीं धनिया भी 150-170 रुपये किलो तक मिल रही है.
15 दिनों के बाद कम हो सकते हैं दाम
हालांकि टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया तीनों की फसल बारिश के चलते खराब हो गई है. जिसके चलते मंडियों में इनकी आवक भी कम हो गई हैं. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले 15 दिनों के बाद इन सब्जियों के दामों में कमी आ सकती है. दरअसल, टमाटर और मिर्च के बढ़ते भावों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है, खाना बेस्वाद हो गया है. आमतौर पर 10 से 15 रुपये बिकने वाला टमाटर अब 150 रुपये किलो के करीब पहुंच चुका है. हाल-फिलहाल में इसके भाव कम होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं, क्योंकि मांग और आपूर्ति में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi: प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन मामले पर बीजेपी का तंज, कहा- 'जनता पर टैक्स का बोझ लादकर खुद का गाल बजा रहीं AAP'