Delhi News :17 सालों में पहली बार दिल्ली में घटी गाड़ियों की संख्या! सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण में सामने आई ये वजह
Delhi : दिल्ली में वाहनों की संख्या 35 फीसद से अधिक कम हो गई है. दिल्ली सरकार की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है..दिल्ली में रजिस्टर्ड 1.22 करोड़ वाहनों में अब 80 लाख से भी कम बचे हैं.
Delhi : दिल्ली में वाहनों की संख्या पिछले साल की तुलना में 35 फीसद से अधिक कम हो गई है. दिल्ली के 17 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. वर्ष 2005-2006 की बात करें तो देश की राजधानी में 48 लाख 30 हजार 136 पंजीकृत वाहन थे. हर साल इनकी संख्या बढ़ती गई और वर्ष 2020 तक इनकी संख्या बढ़कर 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार 350 हो गई.
ये है सबसे बड़ी वजह
लेकिन वर्ष 2021 में दिल्ली में पंजीकृत वाहनों की संख्या में तेजी से गिरावट आई और मात्र 79 लाख 17 हजार 898 वाहन बचे. इस तरह 43 लाख 35 हजार 452 वाहन कम हो गए. वाहनों की संख्या में यह कमी 35.4 फीसद है. दिल्ली सरकार ने सोमवार को जो आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया है ये बात उसकी रिपोर्ट में कही गई है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 17 साल में यह पहला अवसर है जब दिल्ली में पंजीकृत वाहनों की संख्या में कमी देखी गई. इसका एक बड़ा कारण तो यह है कि दिल्ली सरकार ने 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों के परिचालन पर और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है.
करीब 49 लाख वाहनों का रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन
सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह वर्ष 2021-22 तक से 48 लाख 77 हजार 646 वाहनों का पंजीकरण रद्द किया गया है. दिल्ली में प्रति हजार लोगों पर वर्ष 2020- 21 में वर्ष 655 वाहन थे जो 2021-22 में घटकर 472 हो गए. दिल्ली में एक हजार की आबादी पर वर्ष 2005-06 में वाहनों की संख्या 317 हुआ करती थी, जो वर्ष 2020- 21 में बढ़कर 655 हो गई थी. इसका एक कारण यह भी माना जा सकता है कि वर्ष 2019 के अक्टूबर से दिल्ली में डीटीसी की बसों में और क्लस्टर स्कीम की बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर रही हैं. रिपोर्ट मेंं इसका भई उल्लेख किया गया है.
93 हजार160 इलेक्ट्रिक वाहन दिल्ली में हैं पंजीकृत
दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार को इलेक्ट्रिक वाहन और ई-वाहन पॉलिसी के तहत 42 हजार 738 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन और 36 हजार 658 ई-रिक्शा का पंजीयन वर्ष दिसंबर 2022 तक किया गया. इस तरह कुल 93 हजार160 इलेक्ट्रिक वाहन दिल्ली शहर में पंजीकृत हैं. आर्थिक सर्वे में यह भी कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती की तैयारी की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये बसें हटाई जाएंगी और इनकी जगह इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. दिल्ली सरकार 1 दिसंबर 2022 तक 300 इलेक्ट्रिक बसों को डीटीसी में तैनात कर चुकी है.
ये भी पढ़ें : - Delhi के ये पांच बस टर्मिनल आधुनिक सेवाओं से होंगे लैस, DMRC के साथ मिलकर काम करेगी सरकार