Delhi: अगले 6 दिनों तक 'इनर रिंग रोड' पर आवाजाही रहेगी प्रभावित, ट्रैफिक पुलिस ने दी ये सलाह
Delhi Traffic Update: ब्रिटानिया चौक के पास दिल्ली जल बोर्ड द्वारा मरम्मत कार्य किये जाने के कारण इनर रिंग रोड के पंजाबी बाग से प्रेमबाड़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित होगा.
Delhi Inner Ring Road: दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को कहा कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किये जा रहे मरम्मत कार्य के कारण ‘इनर रिंग रोड’ के पंजाबी बाग से प्रेमबाड़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर अगले छह दिनों तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी. यातायात पुलिस ने ट्विटर पर, यात्रियों को ‘इनर रिंग रोड’ पर यातायात अवरूद्ध हो सकने के बारे में सचेत किया और उन्हें मरम्मत कार्य पूरा होने तक इस मार्ग का उपयोग नहीं करने की सलाह दी.
वाहनों की आवाजाही केलिए केवल दो लेन चालू
इसने ट्वीट में कहा, 'अगले पांच से छह दिनों के लिए ब्रिटानिया चौक के पास दिल्ली जल बोर्ड द्वारा मरम्मत कार्य किये जाने के कारण इनर रिंग रोड के पंजाबी बाग से प्रेमबाड़ी की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित होगा. वाहनों की आवाजाही के लिए केवल दो लेन चालू हैं. इस मार्ग पर जाने से बचें.’’ बता दें कि दिल्ली में आए दिन किसी ना किसी सड़क पर मरम्मत का काम लगा ही रहता है, जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लगभग तीन हफ्ते पहले दिल्ली में हुई बेमौसम बरसात के कारण दिल्ली की सड़कों पर अडरपास वाली जगहों पर पानी भर गया था, जिसकी वजह से वहां जाम जैसी स्थिति पैदा हो गयी थी.
नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली स्कूल कैब्स पर सख्ती
इसी बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बिना परमिट के चलने वाले या टैक्सी के रूप में निजी वाहनों का इस्तेमाल करने वाली स्कूल कैब्स के खिलाफ एक अभियान की शुरूआत की है. वरिष्ठ यातायात अधिकारियों ने कहा कि 15 अप्रैल तक पिछले वर्ष की तुलना में 102 चालान विशेष रूप से स्कूल कैब्स के काटे गए, जबकि इसी अवधि में पिछले साल स्कूल कैब्स के 72 और 2021 में 37 चालान काटे गए थे.
यह भी पढ़ें: Delhi: क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने का मामला, DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस