Delhi News: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है. ताकि भगवान राम के सभी भक्त अयोध्या में राम मंदिर में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह देख सकें. वीएचपी के नेताओं ने कहा क 22 जनवरी का दिन भगवान राम के भक्तों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा. इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को हर हिंदू देखना पसंद करेगा.


करोड़ों रामभक्त बनेंगे ऐतिहासिक क्षण का गवाह


दिल्ली विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कपिल खन्ना और सचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दिल्ली के उप राज्यपाल को लिखे एक पत्र के जरिए मांग की है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. देश-विदेश के करोड़ों रामभक्त इस अवसर के साक्षी बनेंगे. सभी राम भक्त इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद लेना चाहते हैं. 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश होना चाहिए. ताकि सभी राम भक्त इस पल का आनंद उठा सकें. उन्होंने कहा  कि हम आपसे 22 जनवरी 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अपील करते हैं. 


बता दें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा वाले कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम का विभिन्न टीवी चैनलों और सोशल मीडिया मंचों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. भारी संख्या में देश-विदेश से वीवीआईपी मेहमान राम नगरी पहुंचने वाले हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए VVIP सुरक्षा की तैयारियां भी अभी से जारी है. संभावना यह भी है कि सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 के लिए पहले से बुक होटलों-धर्मशालाओं की प्री-बुकिंग को रद्द कर दे.


बाहरी लोग नहीं कर पाएंगे रामलला का दर्शन


फिलहाल, राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि होटल में एडवांस बुकिंग करने वाले और ऐसे लोग जिन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया है वह 22 जनवरी को यहां ना आएं. ऐसा इसलिए कि उस दिन उद्घाटन समारोह में आमंत्रित लोगों के अलावा अन्य दर्शनार्थी रामलला के दर्शन नहीं कर सकेंगे. वैसे भी वीवीआईपी को ठहराने के लिए पर्याप्त होटल रामनगरी में नहीं हैं. ऐसे में वीवीआईपी मेहमानों के लिए लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में पहले से होटल के इंतजाम में प्रशासन व्यस्त है. जिन होटलों में वीवीआईपी ठहरेंगे, उसमें सुरक्षा का ख्याल रखते हुए बाहरी लोग उसमें नहीं रह सकेंगे. 


North East Delhi में गोवंश के तीन कटे सिर मिलने के बाद तनाव, पुलिस अधिकारी बोले- 'शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई'