Delhi News: दिल्ली के उत्तम नगर में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu parishad) की तरफ से बुधवार यानी पांच अप्रैल को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) से एक दिन पहले शोभायात्रा निकाली जा रही है. शोभा यात्रा में लोगों की भीड़ लगातार जुट रही है. शोभा यात्रा में शामिल कुछ लोगों के हाथ में तलवारे भी  हैं. फोटो में लोग तलवार लहराते भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि हनुमान जयंती गुरुवार यानी छह अप्रैल को है.


इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी को लेकर बुधवार को दिल्ली सहित सभी राज्यों को एडवाइजरी के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. एडवाइजरी में राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. केंद्र ने सभी राज्यों को हनुमान जयंती के दौरान कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं. पिछले साल की तरह इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय किसी भी स्तर पर चूक नहीं चाहती है. 



पुलिस ने नहीं दी थी इजाजत


बता दें कि हनुमान जयंती के अवसर पर हर साल लोग शोभा यात्रा यात्रा निकालते हैं. इस बार जहांगीरपुरी में विश्व हिंदू परिषद ने शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की है. इस बात को लेकर दिल्ली पुलिस आज से ही अलर्ट मोड में है. पुलिस ने रामनवमी क तरह हनुमान जयंती के मौके पर पर जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी है. दरअसल, हनुमान जयंती के मौके पर साल 2022 में दिल्ली के जहांगीर पुरी में दंगा फैल गया था. कुछ दिन पहले भी रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर वहां तनाव का माहौल रहा. दिल्ली पुलिस ने रामनवमी पर हिंदू संगठनों को इसकी इजाजत नहीं दी थी. इसके बावजूद भगवान श्रीराम के भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली. इस मसले पर उस दिन में तनाव का माहौल दिन भर छाया रहा. अब एक दिन पहले उत्तम नगर में शोभा निकालने से पुलिस अभी से सतर्क हो गई है. इतना ही नहीं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती भी कर दी है. 


यह भी पढ़ेंः Delhi Darshan: DTC की स्पेशल बसें कराएंगी पर्यटकों को राजधानी की सैर, जी-20 समिट में आने वाले उठाएंगे इसका लाभ