Delhi Excise Policy Case: एक और AAP नेता को मिली जमानत तो मनीष सिसोदिया बोले- 'अरविंद केजरीवाल को...'
Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और गुबारा आज फूट गया. बिना सबूत, बिना कोई बरामदगी हुए विजय नायर को 23 महीने जेल में रखा.
Delhi Liquor Policy Case In Hindi: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व कम्युनिकेशन हेड विजय नायर को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी. इस पर आप नेता मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया आई है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्यमेव जयते. बीजेपी के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और गुबारा आज फूट गया.
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, "बिना सबूत, बिना कोई बरामदगी हुए विजय नायर को 23 महीने जेल में रखा. मकसद सिर्फ एक- अरविंद केजरीवाल को चुनावों में नहीं रोक सकते तो उनकी पूरी टीम को और उन्हें ED-CBI से गिरफ्तार करवाकर जेल में रखो. देर लग सकती है, लेकिन अंत में जीत तो सत्य को ही होती है."
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं- आतिशी
वहीं दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिश ने कहा, "सत्यमेव जयते! बीजेपी की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र रचा और पार्टी के अनेकों नेताओं को जेल में डाला. लेकिन, मनीष सिसोदिया और विजय नायर को जमानत मिलने के बाद यह साबित हो जाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता."
'BJP की साजिशों का लगातार हो रहा खुलासा'
वहीं आप की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया गया है, "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. भारतीय जनता पार्टी और उसकी केंद्र सरकार ने हमारे नेताओं के खिलाफ साजिश रची और उन्हें फर्जी मामले लगाकर जेल में डाल दिया. लेकिन, अब BJP की साजिशों का लगातार खुलासा हो रहा है. पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी और अब विजय नायर जी को जमानत दी है. अब मोदी सरकार के तमाम षड्यंत्रों को ध्वस्त करके जल्द ही CM अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे.
ये भी पढ़ें- ED की गिरफ्तारी के बीच अमानतुल्लाह खान ने खुद को बताया बेकसूर, AAP बोली- 'BJP वाले जितना...'