Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विजयदशमी के मौके पर शनिवार (12 अक्तूबर) को इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन और मलकागंज, तिमारपुर में आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुईं और रावण दहन किया. दशहरा के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने कहा, भगवान श्रीराम हमारे लिए आदर्श हैं. उनके जीवन का हर पहलू हमारे लिए एक सीख है.


उन्होंने कहा, सत्य की असत्य पर जीत का यह दिन इस बात का प्रतीक है कि असत्य चाहे जितना भी प्रबल हो, प्रगाढ़ हो, शक्तिशाली हो, लेकिन जीत आखिरकार सत्य की होती है, भगवान श्रीराम की होती है. सीएम आतिशी कहा, भगवान श्रीराम का जीवन हमें सीखाता है कि जिंदगी में चाहे कितना भी संघर्ष हो, मुश्किलें हो, लेकिन मर्यादा के रास्ते से नहीं हटना है, गलत राह पर नहीं चलना है. 


उन्होंने कहा, हमने भी पिछले 10 सालों से दिल्लीवालों के प्यार से, दिल्लीवालों के आशीर्वाद से और भगवान श्रीराम से प्रेरणा लेते हुए दिल्ली में उनके पदचिन्हों पर चलने की कोशिश की है. इस मौके पर सीएम ने दिल्ली के एक्स सीएम अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा, दिल्ली के चहेते बेटे अरविंद केजरीवाल ने 10 साल में भगवान श्रीराम से प्रेरित होकर दिल्ली के लोगों की जिंदगी बदलने की कोशिश की है. 


सीएम ने अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या कहा?
इसके लिए चाहे दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी हो, चाहे बुजुर्गों को तीर्थ-यात्रा करवाना हो, चाहे हर दिल्लीवाले को अच्छा इलाज दिलवाना हो, चाहे महिलाओं को फ्री में बस यात्रा करवाना हो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रामराज्य स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, जैसे भगवान श्रीराम को इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, सच्चाई के लिए वनवास जाना पड़ा वैसे ही दिल्ली के चहेते बेटे अरविंद केजरीवाल को भी संघर्ष करना पड़ा. 


उन्होंने का, उनपर झूठे केस हुए, उनके काम को रोकने की कोशिश हुई, लेकिन अरविंद केजरीवाल सच्चाई के रास्ते से कभी हटे नहीं. शायद यही कारण है कि, दिल्लीवालों का प्यार और आशीर्वाद हमेशा उनपर बना रहा है. सीएम आतिशी परोक्ष रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन की मांग करते हुए कहा, आज विजयादशमी के मौके पर ये प्रण लीजिए कि दिल्ली में रामराज्य के लिए काम करने वाले दिल्लीवालों के बेटे अरविंद केजरीवाल को हमेशा अपना आशीर्वाद देना है, सच्चाई को आशीर्वाद देना है, न्याय को आशीर्वाद देना है. 


मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?
वहीं उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, चाहे जितनी मुश्किलें हो सभी को भगवान श्रीराम के दिखाए रास्ते पर चलते हुए असत्य के खिलाफ संघर्ष करना है. अन्याय के खिलाफ खड़े रहना है क्योंकि असत्य हारेगा और अंततः सच्चाई की जीत होगी. वहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा में आयोजित रावण दहन उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, भगवान राम की कृपा से ही मैंने दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे कर दिए और आज हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है. 


उन्होंने कहा, जिस तरह मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया था कि देश में मेरा इतना नाम हो जाए, उसी तरह मैंने ऐसा भी कोई काम नहीं किया था कि मैं जेल चला जाऊं. 17 महीने के वनवास के बाद जब बाहर निकलने की मेरी बारी आई तो भगवान राम ने सुप्रीम कोर्ट के जज की वाणी पर बैठकर सीबीआई, ईडी को डांट लगाई और आज मैं इज्जत से दिल्ली की जनता के बीच में हूं.


मनीष सिसोदिया ने कहा, हम सबके अंदर भगवान राम बसते हैं. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न है. आपके हृदय में बैठे हुए भगवान राम आज यह देखने आए हैं कि जैसे उन्होंने रावण का वध किया था, आज जनता भी उसी तरह बुराई को मार रही है या नहीं? आज की जनता भी बुराई को मार रही है और मारेगी. जब-जब अच्छाई, बुराई को मारेगी, अच्छाई अहंकार को मारेगी, और सच्चाई तानाशाही को मारेगी, तब-तब हम लोग जश्न मनाने आते रहेंगे. 



दिल्ली में नहीं थम रहा मुख्यमंत्री बंगले का विवाद, LG ने बयान जारी कर क्या कहा?