Vijender Gupta Suspend News: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में सदन की कार्यवाही से एक साल के लिए सस्पेंड किए जाने के बाद बीजेपी (BJP) विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है, "सत्ताधारी दल के लोगों ने गाली-गलौज की. सरेआम गुंडागर्दी हो रही है. जनता ने मुझे चुनकर भेजा है. मेरे साथ गलत व्यवहार हुआ है. हम राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष के पास भी जाएंगे और कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे."
इससे पहले दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में मंगलवार को बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता को एक साल के लिए यानी अगले बजट सत्र तक निलंबित कर दिया. विजेंद्र गुप्ता ने बजट विवरण कथित रूप से लीक करने पर विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस दिया था. इस पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा, "नियमों के मुताबिक इस तरह का नोटिस तीन घंटे पहले दिया जाना चाहिए. आप यह भी कह रहे हैं कि इस पर चर्चा होनी चाहिए. ऐसा लगता है कि इसका उद्देश्य हंगामा करना और सदन का समय बर्बाद करना है."
आप विधायक संजीव झा ने की निलंबित करने की मांग
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने विजेंद्र गुप्ता को कड़ी चेतावनी भी दी. उनकी तरफ से दिए गए नोटिस में सोमवार को विधानसभा में पेश ‘परिणाम बजट’ के ब्यौरे के लीक होने का उल्लेख है. दोपहर दो बजे के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, गुप्ता ने फिर से इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद आप विधायक संजीव झा ने उन्हें एक साल के लिए निष्कासित करने की मांग की. सदन की ओर से प्रस्ताव पारित कर दिया गया और रामनिवास गोयल ने कहा कि विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सत्र तक दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Delhi News :17 सालों में पहली बार दिल्ली में घटी गाड़ियों की संख्या! सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण में सामने आई ये वजह