'दिल्ली में ये कैसी सरकार है, जिसके CM...', अरविंद केजरीवाल के बयान पर विजेंद्र गुप्ता का पलटवार
Delhi News: दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप सरकार को महिला सुरक्षा पर बात करने का अधिकार नहीं है. सुरक्षा के मसले पर आप नेताओं का सच जनता जानती है.
!['दिल्ली में ये कैसी सरकार है, जिसके CM...', अरविंद केजरीवाल के बयान पर विजेंद्र गुप्ता का पलटवार Vijender Gupta retort on Arvind Kejriwal statement about women safety Delhi Assembly Session 2024 ann 'दिल्ली में ये कैसी सरकार है, जिसके CM...', अरविंद केजरीवाल के बयान पर विजेंद्र गुप्ता का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/30/c5ac434adeb5665c878ea7197af958651732950077243645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Latest News: दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था के मसले पर केंद्र सरकार और बीजेपी का निशाने पर लिया. इसके जवाब में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में यदि अपराध के आंकड़े बढ़ रहे हैं तो इसके लिए आप सरकार जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि आप सरकार लाखों रोहिंग्याओं और बंगलादेशियों को संरक्षण दे रही है. यह उन्हें वोटर आईडी कार्ड जारी कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है.
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक रोहिंग्या और बंगलादेशी आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं. वे लोग राजधानी में अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा में दिल्ली की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा के दौरान कहा, "ये कैसी सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री अपने ही घर में उनकी अपनी ही पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल सुरक्षित नहीं हैं."
सीएम के इशारे पर उस महिला सांसद के साथ मुख्यमंत्री के पीए द्वारा मारपीट की जाती है. डरी सहमी महिला सांसद जैसे-तैसे सीएम आवास से बाहर आकर पीसीआर को फोन कर बुलाती है और वहीं से निकलने में कामयाब हो ती है.
'AAP को इस बात का अधिकार नहीं'
उन्होंने आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को महिला सुरक्षा की बात करने का अधिकार नहीं है. गुप्ता के बयान के तुरंत बाद ही उनका और दूसरे बीजेपी विधायकों का माइक बंद कर दिया गया. सत्तारूढ़ आप पार्टी के विधायकों ने हल्ला गुल्ला मचाना शुरू कर दिया. माइक बंद करने का विरोध करने पर नेता प्रतिपक्ष को मार्शलों के द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया, जिसके विरोध स्वरूप बाकी बीजेपी विधायकों ने भी सदन से वॉकआउट कर लिया.
'विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा'
सदन से बाहर आने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए विजेंद्र गुप्ता और विधायकों ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चलते हुए सदन में नेता प्रतिपक्ष की आवाज को दबाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. सदन में विपक्ष के नेता को बोलने नहीं दिया जा रहा है .
'NRC लागू करने की मांग'
उन्होंने दिल्ली में तुरंत एनआरसी लागू करने की मांग की ताकि अपराधों में लिप्त इन रोहिंग्याओं और बंगलादेशियों की पहचान करके उन्हें देश से बाहर किया जा सके. साथ ही कहा कि अब आम आदमी पार्टी को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में आप सरकार को सत्ता से बाहर कर भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की जिम्म्दारी देनी चाहिए.
अंडरवियर से निकला 1 करोड़ का सोना, कुवैत से गोल्ड लेकर आए यात्री को कस्टम ने IGI एयरपोर्ट पर दबोचा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)