Delhi BJP: विजेंद्र गुप्ता अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे. सोमवार (5 अगस्त) को हुई दिल्ली बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में ये फैसला लिया गया. पार्टी कार्यालय में सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष  वीरेंद्र सचदेवा और संगठन महासचिव शपवन राणा की उपस्थिति में सभी सात पार्टी विधायकों के साथ हुई बैठक हुई.


बैठक में विजेंद्र गुप्ता को अब दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर चुना गया. इससे पहले दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी थे. ये दूसरा मौका है जब विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिली है.


कौन हैं विजेंद्र गुप्ता?


इससे पहले विजेंद्र गुप्ता साल 2015 से 2020 तक दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. रोहिणी से बीजेपी के विधायक हैं. वो डीडीए के पूर्व मेंबर रहे हैं. वो एमसीडी स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से बीजेपी के टिकट पर विजयी हुए थे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिनमें विजेंद्र गुप्ता भी शामिल थे.


बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी पढ़ाई की. 1983 में जनता विद्यार्थी मोर्चा के सचिव के तौर पर उन्होंने अपने सियासी करियर की शुरुआत की थी. उनका जन्म 14 अगस्त 1963 को हुआ. 


रामवीर सिंह बिधूड़ी को लोकसभा चुनाव 2024 में जीत मिली और वो अब सांसद बन चुके हैं. लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. विधुड़ी दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बने हैं. पहले वो बदरपुर विधानसभा सीट से विधायक थे. 


बिधूड़ी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से भी अपना इस्तीफा स्पीकर राम निवास गोयल को सौंप दिया था. इसके बाद दिल्ली विधनसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था. बीजेपी की बैठक के बाद आम सहमति से विजेंद्र गुप्ता को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. 


ये भी पढ़ें:


'जो तानाशाही करेगा उसे देश छोड़कर भागना पड़ेगा', बांग्लादेश बहाना, संजय सिंह का किस पर निशाना?