Delhi News: दिल्ली के रणहौला थाना (Ranhola Police Station) इलाके के विकास नगर (Vikas Nagar) स्थित कमांडर हॉस्पिटल (Commander Hospital) से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां बीते शुक्रवार को वाटर टैंकर में करंट फैलने से वहां काम कर रहे तीन लोगों की मौत हो गयी है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रणहौला थाने की पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भिजवा दिया है.


मरने वालों में अस्पताल का एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर समेत पलंबर पिता-पुत्र की जोड़ी शामिल है. इस हादसे में मृतकों की पहचान, सर्वेश कुमार (59) साहिबाबाद, गाजियाबाद (अस्पताल का इलेक्ट्रिकल इंजीनियर), कुंवर पाल (40) (प्लम्बर) और उसका बेटा रमन (20) के रूप में हुई. ये दोनों हस्तसाल के महारानी एन्क्लेव के रहने वाले थे.


अस्पताल के अंदर बने वाटर टैंक में पाए गए मृत


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर 2:28 बजे घटना की सूचना रणहौला थाने की पुलिस को मिली थी. इसमें कॉलर ने बताया कि कमांडर अस्पताल में करंट फैल गया है, जिसमें तीन लोग फंसे हुए हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तीन विकास नगर के होली कॉन्वेंट स्कूल के पास स्थित कमांडर अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें अस्पताल परिसर के अंदर बने वाटर टैंक में तीन लोग मृत पड़े मिले. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताक के मोर्चरी में रखवा दिया. मौके पर मोबाइल क्राइम टीम और फोरेंसिक की टीम से जांच और फोटोग्राफी कराई गई.


पुलिस ने करंट को बताया मौत का कारण


पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में करंट को मौत का कारण माना जा रहा है. हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि सूचना मिलने पर फायर की दो गाड़ी और फायरकर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंची थी, जहां उन्हें करंट लगने से पानी के टैंक में तीन लोगों की मौत का पता चला. फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.


ये भी पढ़ें- Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, ब्लू लाइन के इन स्टेशनों से नहीं मिलेगी मेट्रो, जानें क्यों


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin