Delhi News: विनय कुमार सक्सेना आज दिल्ली के उपराज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे, ये नेता होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
विनय कुमार सक्सेना को आज बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे शुरू होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी दिल्ली के उपराज्यपाल के पद की शपथ दिलाएंगे.
विनय कुमार सक्सेना आज बृहस्पतिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजनिवास में आयोजित किया जाएगा जिसमें केंद्रीय मंत्रियों समेत सैकड़ों अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और विधायकों समेत 500 से ज्यादा गणमान्य व्यक्तियों को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है.
दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी सुबह 11 बजे शुरू होने वाले समारोह में 64 वर्षीय विनय सक्सेना को पद की शपथ दिलाएंगे. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दस केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अध्यक्ष का पद संभालने वाले विनय सक्सेना को इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. क्योंकि अनिल बैजल ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से दिल्ली के एलजी के पद से इस्तीफा दे दिया था.
सीएम केजरीवाल ने किया स्वागत
विनय कुमार सक्सेना के उपराज्यपाल बनने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं दिल्ली की जनता की ओर से नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का स्वागत करता हूं. दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें कैबिनेट का पूरा समर्थन मिलेगा. बता दें कि सक्सेना ऐसे समय में उपराज्यपाल का पद संभालेंगे जब दिल्ली में नगर निकायों को लेकर आप सरकार और केंद्र के बीच लड़ाई चल रही है. अब सक्सेना को विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों रिक्तियों को भरने पर भी ध्यान देना होगा, जिनमें से अधिकांश में भर्ती कोविड -19 महामारी के कारण विलंबित हो गई हैं. इसके साथ ही उन्हें प्रमुख सरकारी योजनाओं पर भी हस्ताक्षर करने होंगे, जिनमें प्रमुख रुप से दिल्ली सरकार की राशन परियोजना की डोरस्टेप डिलीवरी शामिल है.
Lieutenant Governor of Delhi: विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली नए उप-राज्यपाल, अनिल बैजल की लेंगे जगह