Delhi News: जी20 सम्मलेन (G20 Summit in Delhi) से ठीक चार दिन पहले दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और राजधानीवासियों को बड़ी सौगात मिली है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने 400 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कल कहा था कि G20 से पहले अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्लीवासियों को 400 नई अत्याधुनिक ई-बसों का तोहफा देगी. आज नई इलेक्ट्रिक बसों को IP Depot में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के एली और सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में 400 नई ई बस शामिल ऐसे बसों की कुल संख्या बढ़कर 800 हो गई है. डीटीसी की ओर से कहा गया है कि 400 नई इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में शामिल होने से दिल्ली देश का पहला प्रदेश होगा जहां पर सबसे ज्यादा इलेक्टिक बसों का परिचालन होगा.
देश में सबसे ज्यादा ई-बस दिल्ली में
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर बताया है कि एलजी विनय सक्सेना के साथ मिलकर आज 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की जनता को सौंपा. ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है. दिल्ली सरकार इस पर 3674 करोड़ रुपए खर्च करेगी. दिल्ली की सड़कों पर अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं. दिल्ली सरकार का लक्ष्य 2025 के आखिर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 8 हजहार इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है. इस योजना पर काम होने के बाद दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा बसें होंगी. इन बसों में 80% बसें इलेक्ट्रिक होंगी.