Delhi News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर है. इस बार भी वहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. इस बीच राजस्थान आम आदमी पार्टी के प्रभारी व दिल्ली के द्वारका से आप विधायक विनय मिश्रा (Vinai Mishra) ने कहा कि इंडिया गठबंधन की जहां तक बात है तो आम आदमी पार्टी ने गठबंधन के दायरे में रहकर काम किया है. हमने गठबंधन के सभी वसूलों पर काम किया है. ये गठबंधन लोकसभा के लिए बना था. ये विधानसभा में होगा कि नहीं, ये तय करना हाईकमान का काम है.
AAP की तैयारी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की
एबीपी लाइव से बातचीत में उन्होंने कहा कि जहां तक राजस्थान यूनिट की बात है, मैं बड़ी जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि राजस्थान की 200 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने को तैयार हैं. हमारे होने वाले प्रत्याशी भी सभी जगह के दौरे कर रहे हैं. हमने लिस्ट PAC को दे दी है. जल्द ही निर्णय भी ले लिया जाएगा. अभी तक आप की सूची जारी न होने पर कहा कि इसके पीछे कुछ स्ट्रेटजी जरूरी हो सकती है कि अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि एक-दो दिनों में लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
आपस में लड़ रहे कांग्रेस-बीजेपी वाले
कांग्रेस में सर फुटव्वल चल रहा है. BJP में भी कमोबेश यही हाल है. दोनों ही पार्टियों में अंदरूनी भिड़ंत इतनी है कि ये आपस में ही लड रहे हैं. तो ये दूसरी पार्टी के बारे में बाद में सोचें, पहले अपना घर संभालें. हम अपने चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. हम अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पहले पितृपक्ष की वजह से हम रुक गए थे, लेकिन अब ये हाईकमान को तय करना है कि वो कब घोषणा करते है.
AAP नेताओं की पीछे पड़ी बीजेपी
राजस्थान आप प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि हम तो हमेशा कहते आए हैं कि मोदी जी अरविंद केजरीवाल से डरते हैं. दिल्ली में आप के तमाम नेताओं के पीछे केंद्र ने जांच एजेंसियां लगा रखी है. हमारे MLA के खिलाफ FIR तक करा देती है. आज ED मोदी जी के दफ्तर में फैसला लेती है. बिना किसी नोटिस के संजय सिंह को अरेस्ट करवा देती है है. जांच एजेंसियों का भरपूर दुरुपयोग हो रहा है. विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.
सीएम गहलोत राजनीति के बड़े खिलाड़ी
राजस्थान में सीएम कौन होगा के सवाल पर कहा कि यह कांग्रेस को तय करना है कि वह किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे. जहां तक अशोक गहलोत की बात है वो बहुत सीनियर लीडर है. वो हर बार किसी चेहरे को आगे कर बाद में उसे पीछे कर देते हैं. इतना ही नहीं, फिर सही समय आने पर खुद आगे हो जाते हैं. अशोक गहलोत राजनीति में बहुत माहिर खिलाड़ी हैं. कईयों को उन्होंने घर बिठा दिया है. आने वाले समय में क्या होगा ये वही बता सकते हैं?