Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (50 किग्रा) को थोड़ा अधिक वजन का पाए जाने के बाद ओलंपिक फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. दिल तोड़ने वाली इस खबर के बाद भारतीय फैन काफी नाराज हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है.


संजय सिंह ने कहा, ''ये विनेश का नही देश का अपमान है, विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे.''


संदीप पाठक ने किया साजिश की तरफ इशारा


उनके इस पोस्ट पर AAP के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि कई लोग साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं...कौन हो सकता है इसके पीछे..?






विनेश फोगाट ने मंगलवार (6 अगस्त) को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था.


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत के एक कोच ने कहा, ‘‘आज सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है.’’


सरकार देगी जवाब


विपक्षी दलों की मांग के बीच सरकार की तरफ से केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया लोकसभा में दोपहर 3 बजे बयान देंगे. इस बीच पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है और उनसे इस मुद्दे पर जानकारी मांगी है. उन्होंने विनेश की हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी जानकारी ली है.


न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने विनेश फोगाट के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है.


पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट की जीत पर प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, 'सभी को याद है कि बृजभूषण सिंह...'