Vinesh Phogat News: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस में फाइनल मैच खेलने से पहले ही वजन के कारण डिस्क्वालिफाई हो गई हैं. इससे भारत में हर कोई हैरान है तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि यह षडयंत्र की ओर इशारा कर रहा है. साथ ही सवाल किया है कि इसके पीछे कौन है? बता दें कि विनेश फोगाट ने एक दिन पहले ही फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा था. वह फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई थीं.


आप नेता संजय सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, "यह विनेश नहीं बल्कि देश का अपमान है. विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी. उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है. भारत सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. अगर बात ना मानी जाए तो ओलिंपिक का बहिष्कार करें.'' इसको रिट्वीट करते हुए आप नेता संदीप पाठक ने लिखा, 'कई लोग षडयंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं... इसके पीछे कौन है?''






पीएम मोदी ने IOA से ली मामले की पूरी जानकारी
उधर, ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आईओए की अध्यक्ष पीटी ऊषा से बात की है और इस संबंध में जानकारी ली है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी ने उनसे भारत के विकल्प के बारे में पूछा है. पीटी ऊषा से कहा गया है कि वह विनेश की मदद करने के विकल्पों की तलाश करें. उन्होंने साथ ही पीटी ऊषा से कहा है कि अगर विनेश को मदद मिल सकती है कि वह उनके डिस्क्वॉलिफिकेश का कड़ा विरोध दर्ज कराएं.


बता दें कि विनेश फोगाट के फाइनल में प्रवेश करने पर देश में खुशी का माहौल था. हालांकि, इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई थी क्योंकि विनेश फोगाट भी उन पहलवानों में रही हैं, जिन्होंने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था. 


ये भी पढे़ं- DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर खरीदने का मौका! DDA ने दी 3 नई हाउसिंग स्कीम को मंजूरी, जानें- रेट और लोकेशन