Covid-19 Rules Violation: कोविड-19 संबंधी नियमों (Covid-19 Rules) के उल्लंघन मामले में 3.15 लाख से अधिक लोगों पर जुर्माना (Fine) लगाया गया है. उनमें सबसे अधिक मामले मास्क (Mask) नहीं पहनने से संबंधित थे. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज आंकड़े साझा कर बताया कि कार्रवाई 19 अप्रैल से 8 नवंबर के बीच की गई.
कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई
आंकड़ों के मुताबकि उल्लंघन के लिए 3,15,772 चालान किए गए. 2 लाख 79 हजार 198 लोगों पर मास्क नहीं पहनने के कारण जुर्माना लगाया गया, इसके बाद 30,379 लोगों पर सामाजिक दूरी के मानदंड का पालन नहीं करने और 3,046 लोगों के खिलाफ सार्वजनिक जगहों पर शराब, पान और तंबाकू सेवन के लिए जुर्माना लगाया गया. आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए 1,685 और बड़ी सार्वजनिक सभाओं के आयोजन के लिए 1,464 चालान किए गए.
दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया की गई थी शुरू
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर अप्रैल में राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया था. सरकार ने चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया शुरू कर लोगों को छूट दी थी और 31 मई से निर्माण और उत्पादन गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत मिली. बाद के हफ्तों में, बाजारों, मॉल, मेट्रो ट्रेनों, रेस्तरां और बार और कई अन्य गतिविधियों को खोला गया.
Viral Video: फिर एक बार सुर्खियों में छाईं रानू मंडल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ छठ गीत
Chhath Puja 2021: छठ पूजा के लिए कोलकाता भर में 170 घाट, झील में पूजा पर प्रतिबंध रहेगा जारी