Delhi Assembly Monsoon Session: दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र के अंतिम दिन बुधवार को सदन में बीजेपी और आप के विधायकों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. विधानसभा में हंगामे से परेशान होकर कार्यवाहक स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर के आदेश पर विपक्ष के सभी विधायकों का मार्शल आउट कर दिया गया. 


किस बात पर हुआ हंगामा
दरअसल, आप विधायक संजीव झा ने सदन में कहा कि कुछ दिनों पहले DTC के अधिकारी जिन्हें CBI ने गिरफ्तार किया था. उस मामले को लेकर मुझे कुछ पत्रकारों का फ़ोन आया और बताया कि इन अधिकारियों के ज़रिये CBI इस बात की जांच कर रही है कि कुछ विधायकों द्वारा  DTC अधिकारियों के ट्रांसफ़र पोस्टिंग को लेकर कुछ चिट्ठियां लिखी गयी हैं और अब बताया जा रहा है कि इन चिट्ठियों का हवाला देकर CBI उन विधायकों पर कार्यवाही कर सकती है. जिन दो विधायकों का नाम लिया जा रहा है उनमें बुराडी से विधायक संजीव झा और सुल्तानपुरी माजरा से विधायक मुकेश अहलावत शामिल हैं. इस पर AAP विधायक ऋतुराज झा ने सदन में कहा कि बीजेपी CBI का ग़लत इस्तेमाल करती है. जिसके बाद सभी विधायक वेल में आ गये और बीजेपी के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करने लगे.


हंगामे के बाद विपक्षी विधायकों का मार्शल आउट
विधानसभा में हंगामे के बाद सभी बीजेपी विधायकों को मार्शल आउट किया गया. सदन की कार्यवाही दुबारा शुरू होने के बाद स्पीकर ने कहा कि 280 में प्रस्तावित विषयों को पढ़ा हुआ माना जाये, और CBI वाले मुद्दे पर ही चर्चा की जाए. स्पीकर ने सौरभ भारद्वाज को विषय पर चर्चा शुरू करने के लिये कहा इस पर बीजेपी विधायकों ने आपत्ति जताते हुये कहा कि ये सर्वसहमति से तय नहीं हुआ है कि इस पर चर्चा होनी चाहिये. इस विषय में चर्चा के लिये पहले से जानकारी दी जानी चाहिये थी. ये ग़लत तरीक़े से सदन की कार्यवाही चल रही है. बीजेपी विधायकों के हंगामे के बाद स्पीकर ने सभी बीजेपी विधायकों को मार्शल आउट कर दिया.


यह भी पढ़ें:


Delhi Sports University Admissions 2022: दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई


Delhi Crime News: नशीली दवाओं का इंजेक्शन बेचते महिला गिरफ्तार, नाबालिग लड़कों-छात्रों को बनाती थी टार्गेट