Kala Bandar Arrested: साउथ वेस्ट जिला के कापसहेड़ा थाना पुलिस की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में वांटेड बदमाश विपिन उर्फ काला बंदर को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी एक मुठभेड़ के बाद हुई, जिसमें पुलिस टीम को विपिन को पकड़ने के लिए तीन गोलियां चलानी पड़ी.

जिसमें से एक गोली उसके दाएं पैर में लगी और वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उस पर काबू पाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से .32 बोर की एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें स्नैचिंग, चोरी, और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं.

गिरफ़्तारी के लिए किया गया था विशेष टीम का गठन
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, विपिन की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए गुप्त सूत्रों का सहारा लिया था. इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने किया था, जिसमें एसआई अनिल, हेड कॉन्स्टेबल नितिन, दीपक, संदीप, कॉन्स्टेबल प्रदीप और अजय शामिल थे.

पुलिस से घिरा देख वांटेड बदमाश ने चलाई गोलियां
पुलिस को वांटेड बदमाश विपिन उर्फ काला बंदर के कापसहेड़ा इलाके में हथियार के साथ मौजूदगी का पता चला, जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया की और उसे घेर लिया. इस पर उसने पुलिस टीम पर फायर ओपन कर दिया और दो राउंड गोलियां चलाई. जिनमें से एक गोली हेड कॉन्स्टेबल दीपक के बुलेटप्रूफ जैकेट में जा लगी. जिसके बाद अपने बचाव और जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की तरफ से भी तीन राउंड गोलियां चलाई गई, जिनमें से एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा.

आरोपी पर चल रहे कई आपराधिक मामले
जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच कर हथियार को जब्त कर लिया. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया और घटनास्थल कि जांच कराई गई. वहीं घायल बदमाश को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि, आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले चल रहे हैं और वसंतकुंज साउथ थाना में दर्ज एक मामले में यह वांटेड था. इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने किया फर्जी पासपोर्ट सिंडिकेट का भंडाफोड़, 19 विदेशी नागरिक और 23 एजेंट गिरफ्तार